एलन मस्क को भला कौन नहीं जानता है. अपने इनोवेटिव आइडिया के ज़रिए देश और दुनिया भर के लोगों के चहेते बने हुए हैं. एलन मस्क ट्विटर पर हमेशा एक्टिव रहते हैं. उनकी एक पोस्ट से तहलका मच जाती है. अक्सर देखा जाता है कि एलन मस्क ट्विटर पर अटपटा ही पोस्ट करते हैं. वो अपनी बात कभी सीधी नहीं कहते हैं. अभी हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी है. पोस्ट में उन्होंने एक शब्द भरने के लिए दिया है. यूज़र्स इस वाक्य में अपना जवाब देने की कोशिश कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रहा है.
देखें पोस्ट
_______ is the Night
— Elon Musk (@elonmusk) April 20, 2022
इस पोस्ट के बाद यूज़र्स अपने अंदाज में प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूज़र ने जवाब में Tonight लिखा है.
Tonight. 💫
— Dogelon Mars (@DogelonMars) April 20, 2022
बेला नाम की यूज़र ने भी टूनाइट ही लिखा है.
Tonight. #366premiere ❤️ https://t.co/y51SjzQB5k
— Bela Padilla (@padillabela) April 20, 2022
एक यूज़र ने लिखा है #Dogecoin.
#Dogecoin is the Night https://t.co/0SxQBHg1Qv
— 🇺🇦 Max 🇺🇦 (@max_871871) April 20, 2022
वैसे इस पोस्ट पर लोगों की बहुत ही ज़्यादा प्रतिक्रियाएं आ रही हैं. लोग एलन मस्क के ट्वीट का रिप्लाई कर रहे हैं. इस ट्वीट को 20 अप्रैल को शेयर किया गया था. अब तक इस ट्वीट पर 2 लाख से 43 हज़ार से लाइक्स मिले हैं. वहीं हज़ारों लोगों ने इस ट्वीट का रिप्लाई अपने तरीके से किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं