हाथियों के मजेदार वीडियो निश्चित रूप से लोगों को पहुत पसंद आते हैं. वे आसानी से आपका मूड बदल सकते हैं और आपको हंसने के लिए मजबूर कर सकते हैं. लेकिन आज हम आपके लिए एक अजीबोगरीब वीडियो लेकर आए हैं जिसे देखकर आप भी हंस-हंस कर लोटपोट हो जाएंगे. आईएफएस अधिकारी सुसांत नंदा (IFS Susanta Nanda) द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया, यह वीडियो आपको हंसाने के लिए बहुत मज़ेदार है.
क्लिप की शुरुआत एक शख्स के बेपरवाह रास्ते में खड़े शख्स से होती है. वीडियो के कुछ सेकंड में, एक हाथी को पीछे से शख्स के पास आते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, जंबो अपने सामने के पैरों के साथ कुछ धूल-मिट्टी को शख्स की ओर फेंकता है ताकि उसे रास्ता साफ करने के लिए बताया जा सके. हैरान शख्स को हाथी से बचने के लिए भागते देखा जा सकता है.
देखें Video:
The gentle giant at its gentle best☺️☺️
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) June 30, 2022
Asks the man to give side to move on. pic.twitter.com/Y0OInjIU5L
इस अनोखे वीडियो कोअबतक 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है और लोग वीडियो पर ढेर सारे कमेंट्स भी कर रहे हैं. जहां कुछ हाथियों के कोमल व्यवहार से हैरान थे, वहीं कुछ लोगों ने शेयर करने के लिए कई मजेदार कमेंट्स भी किए.
घर में छिपा था विशाल अजगर, लड़की ने जैसे ही उठाई झाड़ू, डर से निकल पड़ी चीख और फिर...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं