विज्ञापन

VIDEO: हाथी बना फिजिक्स का प्रोफेसर, बिजली के बाड़े को ऐसे किया बेअसर

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक हाथी को अत्यंत चतुराई से बिजली के बाड़े को निष्क्रिय करते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को भारतीय वन सेवा के अधिकारी परवीन कसवान ने X (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया है.

VIDEO: हाथी बना फिजिक्स का प्रोफेसर, बिजली के बाड़े को ऐसे किया बेअसर
हाथी की चतुराई ने उड़ाए होश, बिना छुए पार कर गया बिजली का खतरनाक बाड़ा

Elephant Smart Move To Disable Electric Fence: भारतीय वन सेवा (IFS) के अधिकारी परवीन कसवान ने हाल ही में एक वीडियो साझा किया है, जिसमें एक हाथी को अत्यंत चतुराई से बिजली के बाड़े को निष्क्रिय करते हुए देखा जा सकता है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोगों को हाथी की बुद्धिमत्ता पर आश्चर्यचकित कर रहा है.

हाथी ने दिखाई 'जुगाड़ टेक्नोलॉजी' (Elephant disables electric fence)

वीडियो में देखा जा सकता है कि हाथी एक जंगल में स्थित लकड़ी के खंभे के पास पहुंचता है, जिस पर हाई वोल्टेज की बिजली की तारें लगी होती हैं. हाथी अपनी सूंड का उपयोग करके खंभे को गिरा देता है, जिससे तारें नीचे आ जाती हैं. इसके बाद, वह सावधानीपूर्वक तारों को पार करता है और दूसरी ओर चला जाता है. इस प्रक्रिया में उसने किसी भी प्रकार की क्षति नहीं पहुंचाई और न ही खुद को कोई नुकसान हुआ.

यहां देखें वीडियो

हाथी ने दिखाई चतुराई (Elephant intelligence video)

परवीन कसवान ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, यह हाथी तो Physics का मास्टर है. देखिए कैसे समझदारी से इसने बिजली के बाड़े को बेअसर कर दिया. हम इस तरह की कई घटनाओं का दस्तावेजीकरण कर रहे हैं और जल्द ही इस पर एक अध्ययन प्रकाशित किया जाएगा. यह वीडियो हाथियों की उच्च बुद्धिमत्ता और समस्या सुलझाने की क्षमता का एक उत्कृष्ट उदाहरण है. हाथियों को पहले से ही उनकी याददाश्त और सामाजिक व्यवहार के लिए जाना जाता है, लेकिन यह वीडियो उनकी पर्यावरणीय समझ और अनुकूलन क्षमता को भी दर्शाता है.

IFS अधिकारी ने शेयर किया वीडियो (Electric fence elephant encounter)

सोशल मीडिया पर इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लोगों ने इसे साझा किया है. लोग हाथी की चतुराई की सराहना कर रहे हैं और इसे वन्यजीवों की अद्भुत क्षमताओं का प्रतीक मान रहे हैं. यह घटना हमें यह सोचने पर मजबूर करती है कि कैसे वन्यजीव मानव निर्मित बाधाओं के बावजूद अपने रास्ते खोज लेते हैं.

ये भी पढ़ें:-खिड़की के रास्ते सोफा डिलीवरी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com