विज्ञापन
This Article is From Aug 17, 2022

बच्चे को जन्म दे रही थी हथिनी, तो झुंड बनाकर आसपास खड़े हो गए सभी हाथी, वायरल हुआ Video

59 सेकेंड के इस फुटेज में हाथी का बच्चा अपनी मां के पेट से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. झुंड मां के चारों ओर खड़ा है.

बच्चे को जन्म दे रही थी हथिनी, तो झुंड बनाकर आसपास खड़े हो गए सभी हाथी, वायरल हुआ Video
बच्चे को जन्म दे रही थी हथिनी

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा एक वीडियो मसाई मारा नेशनल पार्क (Masai Mara National Park) का है. इसमें एक हाथी (elephant) को बच्चे को जन्म देते हुए दिखाया गया है. वीडियो को गेब्रियल कोमो द्वारा ट्विटर पर शेयर किया गया था और इसे 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

59 सेकेंड के इस फुटेज में हाथी का बच्चा अपनी मां के पेट से निकलता हुआ दिखाई दे रहा है. झुंड मां के चारों ओर खड़ा है और बच्चे के जन्म के समय स्पष्ट रूप से उत्साहित देखा जा सकता है.

देखें Video:

वीडियो में अपने पैरों को खोजने के लिए संघर्ष कर रहे बच्चे के शुरुआती पलों को भी कैद किया गया है. एक बार जब मां हाथी जन्म देती है, तो अन्य हाथी उसके चारों ओर खड़े हो जाते हैं. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "हाथी ने केन्या में मसाई मारा रिजर्व में बच्चे को जन्म दिया."

कुछ यूजर्स यह जानने के लिए उत्सुक थे कि हाथी कैसे जन्म देते हैं. एक यूजर से पूछा, “क्या किसी को पता है कि आस-पास के सभी हाथी क्यों आ गए? यह बुरी बात है या अच्छी?” दूसरे ने लिखा, “बेचारा एक पहाड़ी पर पैदा हो रहा है और नीचे गिर रहा है. दिलचस्प है कि मां जन्म देने के लिए लेटती नहीं है. ”

पानी से भरे टब में नहाने के लिए भिड़ गए दो भालू, खूब हुई फाइट और फिर...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com