हाथी (Elephants) ऐसे जानवर होते हैं जो आमतौर पर किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. हालांकि, एक हाथी का सरकारी बस की ओर हमला करने का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है. क्लिप को आईएएस अधिकारी सुप्रिया साहू (IAS officer Supriya Sahu) द्वारा ट्विटर पर पोस्ट किया गया था और पूरी स्थिति के दौरान ड्राइवर के शांत व्यवहार की सोशल मीडिया पर तारीफ की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, यह घटना मंगलवार को मुन्नार के पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय (Munnar Deputy Superintendent of Police office) के पास हुई. इस छोटे से वीडियो में दिखाया गया है कि सरकारी बस के एक ड्राइवर ने हाथी को सड़क पर चलते हुए देखा तो रुक गया. हालांकि, कुछ सेकंड बाद, हाथी बस की ओर बढ़ गया, जबकि अंदर बैठे यात्री चिल्लाने और घबराने लगे. जानवर ने शीशा भी तोड़ दिया, लेकिन ड्राइवर ने अपना आपा नहीं खोया. उसने शांति से पूरी स्थिति को संभाला और जानवर के पीछे हटने के बाद वहां से चला गया.
देखें Video:
Don't know who is the driver of this Government Bus but he is certainly Mr Cool ????The way he handled the supervision check by Mr Elephant it was like bussiness as usual between them. ???? video shared by K.Vijay #elephants #noconflict pic.twitter.com/WHxQStNv7K
— Supriya Sahu IAS (@supriyasahuias) April 6, 2022
वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “पता नहीं इस सरकारी बस का ड्राइवर कौन है, लेकिन वह निश्चित रूप से मिस्टर कूल है. जिस तरह से उन्होंने मिस्टर एलीफेंट द्वारा पर्यवेक्षण की जांच की, यह उनके बीच हमेशा की तरह व्यवसाय जैसा था. ”
शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अबतक 24 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. लोगों ने ड्राइवर के दिमाग और उसकी हिम्मत की तारीफ की है. एक यूजर ने लिखा, "ड्राइवर द्वारा साहस और दिमाग की उपस्थिति का अद्भुत प्रदर्शन." दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'हां. वह वाकई मस्त है. इसने विंड-स्क्रीन को भी तोड़ दिया, फिर भी उसने शांति बनाए रखी.”
ये भी पढ़ें-
दसवीं के एग्जाम में स्टूडेंट ने Answer Sheet पर लिख डाला- पुष्पा राज...अपुन लिखेगा नहीं...!
BJP की 42 वर्षों की कहानी, क्या आप जानते हैं?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं