
यो यो हनी सिंह ने अपने भारत दौरे का समापन एक हिट शो के साथ किया, लेकिन कोलकाता में शो के दौरान रात का असली आकर्षण एक पगड़ी पहने बुजुर्ग शख्स थे. हम में से ज्यादातर लोग हनी सिंह के फैन होंगे और ये भी जानते हैं कि हनी सिंह की फैन फॉलोइंग कितनी ज्यादा है. ऐसे में 4 अप्रैल को कोलकाता में यो यो हनी सिंह के कॉन्सर्ट के दौरान स्टेज पर उनके साथ शामिल होने के लिए भीड़ को चीरते हुए बैरिकेड को पार करते हुए बुजुर्ग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
यह सब तब हुआ जब रैपर ने भीड़ में एक शख्स को ऐसे नाचते देखा जैसे उसे दुनिया की कोई परवाह ही न हो. पता चला कि वह कंटेंट क्रिएटर जसप्रीत पनेसर के पिता थे. हनी सिंह ने उन्हें स्टेज पर बुलाने से पहले ज़रा भी नहीं सोचा. वह बुजुर्ग बैरिकेड के ऊपर से कूदकर मंच पर सिंगर के साथ शामिल हो गए. और फिर, उसने सिंह के हिट ट्रैक डोप शॉप पर दिल खोलकर डांस किया. उसके एनर्जेटिक स्टेप्स ने इंटरनेट का दिल जीत लिया है. सिंह ने खुद इंस्टाग्राम पर इसकी एक छोटी क्लिप शेयर की है. पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "मेरे हमेशा के लिए यंग फैन."
देखें Video:
बाद में जसप्रीत पनेसर ने भी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में पूरा वीडियो शेयर किया. जसप्रीत वीडियो में कहते हैं, "कोलकाता में हनी सिंह के कॉन्सर्ट में मेरे डैड के लिए यह एक पागलपन भरा पल था." वे आगे कहते हैं, "मुझे हनी सिंह बहुत पसंद हैं. मैं 10 साल की उम्र से उनके गाने सुनता आ रहा हूं. और, आज मेरे डैड उनके साथ स्टेज पर थे. यह पागलपन भरा पल है."
फैन इस वीडियो को देखकर बहुत खुश हुए. एक यूजर ने कहा, "पापा जी ने कमाल कर दिया", जबकि दूसरे ने कहा, "अंकल जी का आत्मविश्वास अगले स्तर पर है. वे गिर गए लेकिन फिर भी डांस करते रहे." एक यूजर ने कहा, "अंकल जी ने हमारा सपना पूरा किया." बता दें कि यो यो हनी सिंह ने 5 अप्रैल को कोलकाता में आखिरी कॉन्सर्ट के साथ अपने बहुचर्चित मिलियनेयर इंडिया टूर का समापन किया. दस शहरों में परफॉर्म करने के बाद, इस टूर ने उनकी बड़े मंच पर वापसी को साबित कर दिया.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं