विज्ञापन
This Article is From Jan 03, 2024

कार में बैठा दिखा बिल्ली का बच्चा, गिद्ध ने दूर से ही गड़ा रखी थीं नज़रें, अचानक विंडशील्ड पर कूदा, फिर जो हुआ...

यह दृश्य तब सामने आया जब ड्राइवर ने एक चील को कार के हुड पर गिरते हुए देखा, उसकी नज़रें डैशबोर्ड पर बैठे एक बिल्ली के बच्चे पर टिकी थीं.

कार में बैठा दिखा बिल्ली का बच्चा, गिद्ध ने दूर से ही गड़ा रखी थीं नज़रें, अचानक विंडशील्ड पर कूदा, फिर जो हुआ...
कार में बैठा दिखा बिल्ली का बच्चा, गिद्ध ने दूर से ही गड़ा रखी थीं नज़रें

प्रकति हमें कब, क्या दिखा दे, इसका अंदाज़ा आप पहले से कभी नहीं लगा सकते हैं. सोशल मीडिया पर जानवरों और पक्षियों के तमाम वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसमें हमें उनकी दोस्ती, लड़ाई और शिकार सभी चीजें देखने को मिलती हैं. हाल ही में, ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये वीडियो एक बाज और एक बिल्ली के बच्चे का है, जो जानवरों के साम्राज्य की असली सुंदरता को दिखाता है. 

एक दुर्लभ और आश्चर्यजनक मुठभेड़ में, एक बाज ने कार की विंडशील्ड के जरिए एक बिल्ली के बच्चे का शिकार करने की कोशिश की, लेकिन नतीजा उसकी उम्मीद से बहुत दूर था. यह दृश्य तब सामने आया जब ड्राइवर ने एक चील को कार के हुड पर गिरते हुए देखा, उसकी नज़रें डैशबोर्ड पर बैठे एक बिल्ली के बच्चे पर टिकी थीं.

देखें Video:

@resumidonifo के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया गए इस वीडियो पर ढेरों लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं. जैसे ही बाज ने शीशे के पास बैठे बिल्ली के बच्चे को देखा, वो उसका शिकार करने की ताक में था. लेकिन उसको ये नहीं पता था कि बिल्ली का बच्चा कार की विंडशील्ड उस पार बैठा है. बिल्ली का बच्चा बाज के वास्तविक इरादे से बेखबर था और वह डैशबोर्ड पर बैठकर मासूमियत से पक्षी को देख रहा था.

बिल्ली के बच्चे का शिकार करने में असमर्थ चील फिर से अपने निर्धारित स्थान पर लौट आई और उसने बिल्ली के बच्चे की ओर देखा भी नहीं. इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने ढेरों कमेंट्स किए. उनमें से एक ने कहा, “बेचारी बिल्ली बहुत डरी हुई है. यह सब एक वीडियो के लिए.” दूसरे ने लिखा, "मैं विंडशील्ड वाइपर चालू कर दूंगा." तीसरे ने कहा, "अच्छी बात है कि बिल्ली का बच्चा अंदर था."
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com