विज्ञापन
This Article is From Jun 13, 2023

बाज़ ने किया विशाल लोमड़ी का शिकार, चोंच में दबोचा और लेकर आसमान में उड़ गया, Video देख दहल जाएगा दिल

इस वीडियो में एक बड़े बाज को एक पूरी तरह से विकसित लोमड़ी का शिकार करते हुए और उसे साथ लेकर उड़ते हुए दिखाया गया है.

बाज़ ने किया विशाल लोमड़ी का शिकार, चोंच में दबोचा और लेकर आसमान में उड़ गया, Video देख दहल जाएगा दिल
बाज़ ने किया विशाल लोमड़ी का शिकार, चोंच में दबोचा और लेकर आसमान में उड़ गया

हम सभी जानते हैं कि इस दुनिया में जीने के लिए बहुत सी चीजों की व्यवस्था करनी पड़ती है और वह भी नियमित आधार पर नहीं तो दुनिया में इतने बुरे लोग भी हैं, जो आपको ज़िंदा नहीं रहने देंगे. इसके कुछ बेहतरीन उदाहरण वन्य जीवन से हैं, जहां परभक्षी अपना और अपने परिवार और बच्चों का पेट भरने के लिए अपने साथियों का शिकार करते हैं.

इस वीडियो में एक बड़े बाज को एक पूरी तरह से विकसित लोमड़ी का शिकार करते हुए और उसे साथ लेकर उड़ते हुए दिखाया गया है.

चील शिकार के सबसे बड़े और मजबूत पक्षियों में से एक हैं. वे शालीनता, संतुलित आक्रामकता, शानदार दृष्टि और अत्यंत प्रभावशाली पंखों से लैस हैं.

देखें Video:

एनिमलवाइज डॉट कॉम के मुताबिक, चील की कुछ प्रजातियां दुनिया के सबसे बड़े शिकारी पक्षियों में से एक हैं. शिकार के सभी पक्षियों की तरह, चील के पास मजबूत और नुकीली चोंच होती है, जो अपने शिकार को फाड़ने के लिए बेहतरीन होती है. उनके पास मजबूत, मांसल पैर और शक्तिशाली पंजे भी हैं.

0hcs2ktg

चील की आंखें बेहद शक्तिशाली होती हैं, और यह अनुमान लगाया जाता है कि कुछ प्रजातियों में मनुष्यों की तुलना में 8 गुना तक दृश्य तीक्ष्णता होती है. यह चील को बड़ी दूरी पर संभावित शिकार का पता लगाने की अनुमति देता है.

उनके आवास विविध हैं और प्रजातियों के अनुसार भिन्न हैं. वे हरे-भरे जंगलों, शुष्क क्षेत्रों, जलोढ़ मैदानों, दलदलों, पहाड़ी क्षेत्रों, अर्ध-रेगिस्तानों, जंगली सवाना और यहाँ तक कि शहरी क्षेत्रों में भी पाए जाते हैं.
 

सारा अली खान और विक्की कौशल ने सिद्धिविनायक मंदिर के किए दर्शन

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com