
दिल्ली विश्वविद्यालय के जीसस एंड मैरी कॉलेज की छात्राओं के एक समूह ने कैंपस में इन दिनों बॉलीवुड का हिट और ट्रेंडिंग गाना 'सैय्यारा' गाकर जमकर तालियां बटोरीं और इंटरनेट पर यूजर्स भी इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं. सिरत नाम की एक यूज़र द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में छात्राओं ने एकसाथ मिलकर इस पॉपुलर गाने दमदार अंदाज़ में गाया और लोगों की तारीफें बटोरीं.
बहुत से दर्शकों को पता चला कि सैयारा की अदाकारा अनीत पड्डा भी इसी कॉलेज की पूर्व छात्रा हैं. एक यूज़र ने लिखा, "इस गाने के लिए एकदम सही जगह है," जबकि दूसरे ने कमेंट किया, "अनीत भी इसी कॉलेज से हैं." बहुत से लोग भावुक भी हो गए. एक ने कहा, "ओह, अनीत पड्डा को कितना गर्व हो रहा होगा." एक ने कहा, "कॉलेज में ऐसे दिन बहुत अच्छे लगते हैं."
देखें Video:
यह क्लिप कॉलेज के अंदर फिल्माई गई थी और तब से इसे ऑनलाइन खूब शेयर किया जा रहा है. बता दें कि मोहित सूरी द्वारा निर्देशित और अनीत पड्डा और अहान पांडे अभिनीत सैयारा, 18 जुलाई को रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर अपनी छाप छोड़ चुकी है. इसका गाना अभी भी लोगों के दिलों पर अपना जादू चला रहा है और सोशल मीडिया पर भी ट्रेंडिंग है.
ये भी पढ़ें: गाड़ी का पंचर ठीक कराने गया था शख्स, दुकान वाले ने किया ऐसा स्कैम, लग गया 8 हज़ार रुपये का चूना
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं