विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2022

नशे में धुत दूल्हे राजा ने स्टेज पर पत्नी की जगह साली को पहना दी वरमाला, थप्पड़ों से ख़ूब हुई पिटाई

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हे राजा नशे में धुत हैं. स्टेज पर अपने पैरों से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं. उनकी मदद के लिए उसका भाई खड़ा रहता है. वहीं स्टेज पर देखा जा सकता है कि दुल्हन के साथ आरती की थाल ली हुई उसकी बहन भी मौजूद होती है.

नशे में धुत दूल्हे राजा ने स्टेज पर पत्नी की जगह साली को पहना दी वरमाला, थप्पड़ों से ख़ूब हुई पिटाई

यूं तो सोशल मीडिया पर हज़ारों वीडियो वायरल होते रहते हैं, मगर आज जो वीडियो वायरल हो रहा है, वो ज़रा हटके है. दरअसल, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें देखा जा सकता है कि एक दूल्हे राजा नशे में घुत होकर वरमाला के लिए स्टेज पर चढ़े हुए हैं. ऐसे में जब दूल्हे राजा को वरमाला डालने को कहा जाता है, तो वो अपनी होने वाली दुल्हन की जगह, अपनी साली साहिबा को ही डाल देते हैं. इस बात से साली गुस्से से लाल हो जाती है और स्टेज पर ही दूल्हे राजा की जमकर कूटाई कर देती है. एनडीटीवी इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है, मगर सोशल मीडिया पर यह वीडियो इसी दावे के साथ शेयर किया जा रहा है.

देखें वायरल वीडियो

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दूल्हे राजा नशे में धुत हैं. स्टेज पर अपने पैरों से खड़े भी नहीं हो पा रहे हैं. उनकी मदद के लिए उसका भाई खड़ा रहता है. वहीं स्टेज पर देखा जा सकता है कि दुल्हन के साथ आरती की थाल ली हुई उसकी बहन भी मौजूद होती है. लोग वरमाला डालने के लिए कहते हैं तो दूल्हे साहब अपनी साली को ही पहना देते हैं. इस बात से साली साहिबा को बहुत ही तेज़ गुस्सा आता है और दूल्हे राजा को जमकर थप्पड़ों से पिटाई कर देती है. यह वीडियो वाकई में फनी है. कई शादियों में इस तरह के मामले देखने को मिलते रहते हैं.

वायरल हो रहे इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा रिएक्शन देखने को मिल रहे हैं. करीब 2 लाख 40 हज़ार लोगों ने इस वीडियो को देखा है. वहीं इस वीडियो पर कई लोगों के कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं. एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- शादी के दिन तो कंट्रोल कर लेते गुरु. वहीं एक अन्य यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा है- बहुत ही हार्ड है... दूल्हे की शादी हुई या नहीं.

देखें वायरल वीडियो- तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक साथ आए नज़र

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Drunken Groom, Bihar Story, Latest Marriage Funny, Funny Video, Trending Video, Ajab Gajab Video, वायरल वीडियो, जयमाला, ट्रेंडिंग वीडियो, अजब गजब वीडियो
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com