डॉग (Dog) इंसान (Human) के सबसे वफादार जानवरों में से एक होते हैं. दुनियाभर में ऐसे हजारों लोग हैं, जो अपने घरों में डॉग पालना पसंद करते हैं. सोशल मीडिया पर आपने ऐसे कई वीडियोज तो देखे होंगे, जिनमें पालतू जानवरों का प्यारा और मस्ती भरा अंदाज देखने को मिलता है. कई मौकों पर डॉग्स को इंसानों के साथ इमोशनल बॉन्ड शेयर करते देखा जाता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर आए दिन डॉग्स के कई वीडियो सामने आते रहते हैं, जो कई बार दिल को छू जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो एक बार फिर से सोशल मीडिया (Social Media) में वायरल हो रहा है, जिसमें एक डॉग को एक छोटे बच्चे के साथ खेलते देखा जा रहा है.
यहां देखिए वीडियो
वायरल हो रहे वीडियो में डॉग अपने मालिक के बच्चे के साथ खेलता नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह बच्चे के चेहरे पर खुशी लाने के लिए इधर-उधर कूदता है और उसे हंसाने की कोशिश करता है. वीडियो में इस क्यूट से डॉगी को बच्चे के साथ मस्ती करते देख आपका दिल भी खुश हो जाएगा.
बताया जा रहा है कि वायरल हो रहे इस वीडियो को बच्चे की मां ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया था. वीडियो में बच्चे की मन मोह लेने वाली मुस्कान और क्यूट से डॉगी को बच्चे की केयर करते देख सोशल मीडिया यूजर्स का दिन बन गया. वीडियो में दिखाई दे रहे डॉग का नाम ब्रॉन बताया जा रहा है, जो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से सुर्खियां बटोर रहा है. वीडियो को देखकर यूजर्स बढ़चढ़ लाइक्स और रिएक्शन के जरिए अपना प्यार लुटा रहे हैं.
रणबीर-आलिया की शादी से पहले रोशनी से जगमगाया दूल्हे का घर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं