
सोशल मीडिया का खुमार ऑफिस कर्मचारी और स्कूल टीचर्स पर भी छाया हुआ है, लेकिन फेमस होने का यह बुखार अब अस्पताल भी पहुंच चुका है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर ने ऑपरेशन थिएटर से मजेदार रील शेयर की है, जो देखने पर बड़ा सुकून दे रही है. इस डॉक्टर का अंदाज और इसकी हरियाणवी भाषा खूब समा बांध रही है. यकीनन इस रील को देखने के बाद कोई भी इसे दोबारा जरूर देखेगा. यह वीडियो हरियाणा के जिंद स्थित एक अस्पताल से सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर छा चुका है और इस वीडियो को देखने के बाद कोई भी बिना कमेंट करे वापस नहीं जा रहा है.
डॉक्टर की मजेदार वीडियो वायरल (Haryanvi Doctor Video Viral)
अस्पताल से आए इस वीडियो में यह हरियाणवी डॉक्टर ऑपरेशन थिएटर वाले कॉस्ट्यूम में दिख रहा है और इसके आसपास इलाज के सारे हथियार रखे हुए हैं. इस वीडियो की सबसे मजेदार बात यह है कि इस डॉक्टर ने हरियाणवी भाषा में क्या कहा, जरा वो पढ़िए...'हमनें साफ-साफ लिखवा रखी अपणे गेटा पे, यहां कुल्ले बदले जाते हैं भाई सस्से रेटा पे, बेशक टांग भी टूट जा रॉड भी डाल्ले से, कोई पैसा ना लागे आयुष्मान कार्ड भी चाले से'. इस डॉक्टर ने यह सभी बातें एक लय में गाकर कही हैं, जब आप इस वीडियो को देखेंगे तो और भी ज्यादा मजा आएगा.
यहां देखें वीडियो
'ये किस लाइन में आ गये आप' (Viral Video From Hospital)
डॉक्टर के इस मजेदार वीडियो पर एक यूजर ने लिखा है, 'डॉक्टर तो बन गया, लेकिन बदमाशी का सपना टूट गया'. दूसरा यूजर लिखता है, 'मस्त है भाई आपके दोनों टैलेंट कमाल के हैं'. तीसरे यूजर ने लिखा है, 'आपके सीनियर ने वीडियो देख के क्या रिएक्ट किया होगा भाई'. चौथे यूजर ने लिखा है, 'भाई साहब यह किस लाइन में आ गये आप'. पांचवें यूजर ने लिखा है, 'दिल जीत लिया आपने डॉक्टर साहब'. एक और लिखता है, 'मासूम शर्मा का छोटा भाई'. बता दें, इस शख्स के इंस्टाग्राम अकाउंट पर लोगों के इलाज और ऑपरेशन थिएटर से कई मजेदार वीडियो पोस्ट हैं, जो आपको हंसने पर मजबूर कर देंगे.
ये भी पढ़ें:- दुनिया का सबसे खतरनाक कोबरा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं