विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2025

दवा के पर्चे पर डॉक्टर की डिग्री देख शख्स के उड़े होश, लिखा था कुछ ऐसा, जिसकी कल्पना करना भी गलत है

श्रीवास्तव क्लिनिक के पर्चे की एक वायरल तस्वीर में डॉ. दिनेश श्रीवास्तव को मेडिकल डिग्री और डॉ. वरुण श्रीवास्तव को राजनीति विज्ञान में एमए बताया गया है, जिससे बहस छिड़ गई है.

दवा के पर्चे पर डॉक्टर की डिग्री देख शख्स के उड़े होश, लिखा था कुछ ऐसा, जिसकी कल्पना करना भी गलत है
दवा के पर्चे पर डॉक्टर की डिग्री देख शख्स के उड़े होश

सोशल मीडिया पर एक डॉक्टर के पर्चे की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसने लोगों का ध्यान खींचा है. इस पर्चे पर डॉक्टर का नाम और योग्यता प्रमुखता से लिखी गई है, जिसने ऑनलामइन काफी चर्चा बटोरी है. वायरल हो रही यह तस्वीर, जिसकी प्रामाणिकता की पुष्टि NDTV द्वारा नहीं की जा सकी है, कुछ दिन पहले Instagram के कनेक्टेड प्लेटफॉर्म थ्रेड पर @medicinefile अकाउंट पर शेयर की गई थी.

खबरों के मुताबिक, यह पर्चा उत्तर प्रदेश के हरदोई शहर के जाहिदपुर कस्बे में स्थित श्रीवास्तव क्लीनिक का है. पर्चे पर दो डॉक्टरों के नाम लिखे हैं: डॉ. दिनेश श्रीवास्तव और डॉ. वरुण श्रीवास्तव. गौर करने वाली बात यह है कि इनमें से एक डॉक्टर राजनीति विज्ञान में एमए है.

डॉ. दिनेश श्रीवास्तव की योग्यता बीएएमएस, फिजिशियन और सर्जन के रूप में सूचीबद्ध है, जो स्पष्ट रूप से एक मेडिकल डिग्री को इंगित करता है. हालांकि, डॉ. वरुण श्रीवास्तव की योग्यता, राजनीति विज्ञान में एमए, ने कई लोगों को हैरान कर दिया है. पर्चे में पैरासिटामोल और बेकोस्यूल शामिल हैं, जो हिंदी में लिखे गए हैं.

इस तस्वीर ने लोगों के बीच काफी उत्सुकता और बहस को जन्म दिया है, इसे इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर @mrgroupagency अकाउंट द्वारा मीम के रूप में भी शेयर किया गया है, जिस पर ढेरों प्रतिक्रियाएं मिली हैं. एक यूजर ने राजनीति विज्ञान से चिकित्सा में आश्चर्यजनक करियर बदलाव पर कमेंट करते हुए वरुण श्रीवास्तव को "राजनीतिक डॉक्टर" करार दिया.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com