Optical Illusion: ऑप्टिकल इल्यूजन, ब्रेन टीज़र, और गणित की पहेलियों में बिजी रहना हमारे दिमाग को तेज़ करता है. इतना ही नहीं, इन्हें सफलतापूर्वक हल करने पर हमें संतुष्टि की अनुभूति होती है. इसलिए, अगर आप एक ऐसी ही किसी पहेली को सुलझाना चाहते हैं, तो हमारे पास एक दिलचस्प ऑप्टिकल भ्रम है जो निश्चित रूप से आपको हैरान कर देगा. ट्विटर पर शेयर किया गया, यह ऑप्टिकल इल्यूजन (Optical Illusion) एक सरल प्रश्न है: "क्या आपने देखा? फिर से देखिए" अपने अवलोकन कौशल का परीक्षण करने के लिए तैयार हो जाइए और ऑप्टिकल भ्रम की मनोरम दुनिया में खो जाइए.
तस्वीर को ट्विटर पर @nehaa_sinha नाम की यूजर ने शेयर किया था. इस ऑप्टिकल इल्यूजन के साथ कैप्शन में लिखा है, "क्या आपने देखा? फिर से देखिए". अबतक इस तस्वीर को 2 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. और लोग लाइक भी कर रहे हैं. जहां कुछ लोगों को पेड़ पर बैठे जानवर को ढूंढने में काफी समय लग गया, वहीं कुछ यूजर्स ने तुंरत ही जानवर को ढूंढ लिया. अगर आपकी नज़रें भी बाज सी तेज़ हैं तो झट से बताइए पेड़ पर कौन सा जानवर बैठा है?
Do you see it?
— Neha Sinha (@nehaa_sinha) June 19, 2023
Look again! #indiaves pic.twitter.com/K6K1JkDdZN
वैसे अगर आपको अबतक पेड़ पर बैठा नज़र नहीं आया तो आपको बता दें कि ज़रा आप ध्यान से पेड़ की डांल पर देखिए क्योंकि उसपर एक लंगूर बैठा है, जो कुछ लोगों को तुरंत ही नज़र आ गया. कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने सही जवाब देते हुए बताया भी है कि पेड़ पर लंगूर बैठा है.
देखें वीडियो- राजस्थान के लाला जी दिल्ली में बेच रहे हैं 64 मसालों का 'Aam Panna', 2 मिनट में डकार आने की गारंटी
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं