विज्ञापन

न ताला, न खर्चा...बाइक पर हेलमेट लॉक करने का स्मार्ट देसी जुगाड़ हुआ वायरल, बड़े से बड़ा चोर भी नहीं कर पाएगा हाथ साफ

How to lock helmet with bike: इस देसी जुगाड़ वीडियो में एक शख्स ने दिखाया है कि, कैसे बिना किसी एक्स्ट्रा लॉक के भी आप अपने हेलमेट को बाइक से सुरक्षित तरीके से बांध सकते हैं.

न ताला, न खर्चा...बाइक पर हेलमेट लॉक करने का स्मार्ट देसी जुगाड़ हुआ वायरल, बड़े से बड़ा चोर भी नहीं कर पाएगा हाथ साफ
हेलमेट चोरी का सस्ता इलाज, इस जुगाड़ू भाई ने खोजा कमाल का तरीका, वीडियो देख चौंक गए लोग

Man Shares Desi Jugaad To Lock Helmet With Bike Hack: भारत में जुगाड़ का मतलब है...कम संसाधनों में काम निकालने की कला. ऐसा ही एक देसी जुगाड़ इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें एक शख्स ने दिखाया है कि कैसे बिना किसी एक्स्ट्रा लॉक के भी आप अपने हेलमेट (Helmet Jugaad Video) को बाइक से सुरक्षित तरीके से बांध सकते हैं. इस वीडियो (Lock Helmet Technique) को देखकर लोग हैरान भी हैं और खुश भी कि इतनी आसान और सस्ती तरकीब किसी ने पहले क्यों नहीं बताई.

ज्यादा खर्च नहीं, सिर्फ समझदारी चाहिए (jugaad for helmet lock)

वीडियो में दिखाया गया है कि शख्स अपने हेलमेट के D-Ring स्ट्रैप को बाइक की सीट लॉक (simple helmet security trick) वाली हुक में फंसा देता है और फिर सीट बंद कर देता है. सीट लॉक होते ही हेलमेट बाइक से फिक्स हो जाता है और कोई उसे आसानी से चुरा नहीं सकता. इस जुगाड़ की सबसे खास बात यह है कि इसमें कोई एक्स्ट्रा पैसा खर्च नहीं होता, न कोई खास टूल चाहिए होता है. बस ज़रूरत है थोड़ी सी समझदारी की और यही बात भारतीय जुगाड़ों को खास बनाती है.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर लोग हुए फैन (viral helmet locking hack)

वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और हजारों लोग इसे लाइक और शेयर कर चुके हैं. कुछ कमेंट्स जो वायरल (bike helmet desi jugaad) हो गए. एक यूजर ने लिखा, भाई आप जीनियस हैं. इससे बेस्ट हेलमेट लॉक तो कोई बना ही नहीं सकता. दूसरे यूजर ने लिखा, अब से हेलमेट चोरी का डर खत्म. तीसरे यूजर ने लिखा, इतनी सिंपल चीज़...और हमने कभी सोची ही नहीं.

हेलमेट चोरी बड़ी समस्या है (helmet theft prevention trick)

भारत में दोपहिया वाहनों के साथ एक बड़ी समस्या है...हेलमेट (smart bike hack 2025) की चोरी. लोग अकसर अपने हेलमेट (helmet lock hack video viral) को साथ लेकर घूमने या बाजार में हाथ में लेकर चलने को मजबूर हो जाते हैं. ऐसे में यह देसी जुगाड़ उनकी ज़िंदगी को थोड़ा आसान बना सकता है.

ये भी पढ़ें:- सिर्फ AC या सिलिंडर ही नहीं, कमोड भी हो सकता है ब्लास्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com