राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में रातभर बारिश (Rain In Delhi) के बाद बृहस्पतिवार सुबह भी बारिश जारी रही, जिससे शहर के कई हिस्सों में पानी भर गया. नार्थ दिल्ली (North Delhi) के ज़ख़ीरा अंडरपास (Zakira Underpass) और तुगलकाबाद अंडरपास (Tughlakabad Underpass) बारिश के पानी से भर गया. वहां लोगों को अंडरपास (Waterlogging In Tughlakabad Underpass) पार करने में काफी परेशानी हो रही है. तुगलकाबाद अंडरपास में इतना पानी भर गया कि लोगों को पार करने के लिए बैगगाड़ी करनी पड़ी. बैलगाड़ी (Bullock Cart) का भी संतुलन बिगड़ा और लोग नीचे गिर गए.
देखें Video:
@ndtvindia @ArvindKejriwal @BJP4Delhi
— Mukesh singh sengar मुकेश सिंह सेंगर (@mukeshmukeshs) August 13, 2020
ये है देश की राजधानी का हाल !
तुगलकाबाद अंडरपास,जहां इतना पानी भर गया है कि लोग बैलगाड़ी से से निकल रहे हैं,बैलगाड़ी का भी संतुलन बिगड़ गया और लोग नीचे गिर पड़े pic.twitter.com/uDmEguCBF2
नार्थ दिल्ली के ज़ख़ीरा अंडरपास में भी जलभराव के कारण कार डूबने से बाल-बाल बची, कार चालक को समय रहते पानी के अंदर फंसे कार से लोगो ने बचाया नही तो मिंटो ब्रिज अंडरपास जैसा हादसा हो सकता था. रात भर हुई बारिश के कारण सुबह जखीरा अंडरपास के नीचे काफी पानी जमा हो गया जिसमें एक डीटीसी की बस ओटो,ट्रैक्टर और कार जलभराव के बीच फंस गया. कार ,पानी में फसे ऑटो को तो लोगो ने निकाल दिया है जबकि बस अभी भी फसी हुई है.
#WATCH A car partially submerged at a waterlogged underpass in Zakir Nagar area of Delhi. pic.twitter.com/LiNiGUn29o
— ANI (@ANI) August 13, 2020
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने दिल्ली में आज भी बारिश जारी रहने का पूर्वानुमान व्यक्त किया है. आईएमडी के अनुसार सुबह साढ़े पांच बजे तक पालम वेधशाला में 86 और सफदरजंग मौसम केन्द्र में 42.4 मिमी बारिश दर्ज की गई.
आईएमडी के अनुसार बुधवार शाम तक शहर में अगस्त में होने वाली बारिश की तुलना में इस साल अब तक 72 प्रतिशत कम बारिश हुई थी। पिछले 10 साल में यह सबसे कम बारिश है. आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केन्द्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि शहर में ''रात भर बारिश जारी रही'' और आज दिन में भी बारिश होने की संभावना है.
दिल्ली सरकार और एमसीडी में बैठी बीजेपी अभी तक भी बारिश से होने वाले किसी भी अंडरपास के डूबने से बचाने पर कोई ठोस उपाय नहीं कर पाई है,सारे दावे कागजी और हवा हवाई हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं