विज्ञापन
This Article is From May 17, 2019

घर के बाहर बर्तन धो रही थी महिला, सड़क पर फैल गया पानी तो पड़ोसी ने ऐसे लिया बदला

दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार शाम एक महिला की छोटी सी बात पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या इसलिए हुई क्योंकि महिला ने अपने घर के बाहर पानी फैला दिया था.

घर के बाहर बर्तन धो रही थी महिला, सड़क पर फैल गया पानी तो पड़ोसी ने ऐसे लिया बदला

देश की राजधानी दिल्ली में ऐसी घटना हुई जिसको सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. पानी की वजह से एक महिला की हत्या कर दी गई. इस घटना को अंजाम पड़ोसी ने ही दिया. दिल्ली के महिपालपुर इलाके में गुरुवार शाम एक महिला की छोटी सी बात पर चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्या इसलिए हुई क्योंकि महिला ने अपने घर के बाहर पानी फैला दिया था.

सभी धर्म में आतंकवादी रहे हैं, कोई यह नहीं कह सकता है वह 'पवित्र' है : कमल हासन

वारदात महिपालपुर इलाके के रंगपुरी गांव में हुई जहां 40 साल की रेखा घर में बर्तन धो रही थी जिसका पानी घर के बाहर आ गया. इसी बात से नाराज़ घर के सामने रहने वाले पड़ोसी गोपाल सिंह ने पहले महिला से पानी फैलने को लेकर झगड़ा किया उसके बाद गुस्से में आकर महिला के 4 बार चाकू घोंप दिया. 

उत्तर प्रदेश: पति ने गला दबाकर की पत्नी की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

घायल रेखा को अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. वहीं इस पूरे मामले की सूचना वसंत कुंज थाने को मिली तो  पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को गिरफ्तार किया और यह पता लगाया कि आखिरकार हत्या की असल वजह क्या थी.

हत्या करने के बाद 4 साल की बेटी के साथ सोता रहा पिता

जब आरोपी को पकड़ा गया तो आरोपी ने खुद बताया कि पानी बिखरे हुए को लेकर ही उसका महिला से झगड़ा हुआ जिसके बाद उसने महिला पर चाकू से वार कर दिए. 22 साल के आरोपी गोपाल सिंह को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ जारी है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
तमन्ना भाटिया के आइटम नंबर पर लड़कियों ने उड़ा दिया गर्दा, कोचिंग सेंटर के क्लासरूम में हुए इस बवाल डांस ने इंटरनेट पर छेड़ दी बहस
घर के बाहर बर्तन धो रही थी महिला, सड़क पर फैल गया पानी तो पड़ोसी ने ऐसे लिया बदला
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते
Next Article
तालाब में घुसकर मगरमच्छ को खाना खिला रही थी महिला ट्रेनर, अचानक जानवर को आया गुस्सा, आगे जो हुआ, सोच भी नहीं सकते