विज्ञापन

सोशल मीडिया से मिला खतरनाक चैलेंज, लेकिन गलती कर बैठी 13 साल की लड़की, बदले में मिली दर्दनाक मौत

Viral Trend Death: 13 साल की एक मासूम ने अपनी आखिरी सांस लेते हुए दुनिया को सोशल मीडिया के काले सच से आगाह कर दिया. Tiegan की मौत सिर्फ एक खबर नहीं...एक चेतावनी है, जिसे हम अनसुना नहीं कर सकते.

सोशल मीडिया से मिला खतरनाक चैलेंज, लेकिन गलती कर बैठी 13 साल की लड़की, बदले में मिली दर्दनाक मौत
Chroming ने छीनी मासूम की जिंदगी....13 साल की बच्ची की रहस्यमयी मौत से हड़कंप

Social Media Trend Warning: कभी-कभी कोई खबर दिल पर इतनी गहरी चोट छोड़ जाती है कि इंसान कुछ देर के लिए सुन्न पड़ जाता है. 13 साल की Tiegan Jarman की कहानी ऐसी ही एक खामोश चीख है, जिसमें सोशल मीडिया के एक 'खतरनाक चैलेंज' ने एक परिवार की दुनिया हमेशा के लिए बदल दी. यह सिर्फ एक हादसा नहीं, बल्कि उस अंधेरे ट्रेंड का सच है, जो बच्चों को बिना आवाज के अपनी गिरफ्त में ले रहा है.

ये भी पढ़ें:-चीनी कपल की रशियन बेटी हुई पैदा, पैरेंट्स के सामने खुला पूर्वजों का सालों पुराना रहस्य

'क्रोमिंग' क्या है? और कैसे बना मौत का जाल (Chroming danger)

पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट आने से पहले ही परिवार ने एक डरावना सुराग दे दिया...Tiegan' ने 'chroming' नाम का वायरल सोशल मीडिया ट्रेंड आजमाया था. Chroming में बच्चे आम घरेलू प्रोडक्ट्स के जहरीले fumes सूंघते हैं, कुछ सेकंड का high' पाने के लिए. Tiegan अपने कमरे में बेहोश पाई गई. इमरजेंसी (Emergency) टीम ने बचाने की पूरी कोशिश की, पर 13 साल की मासूम ने वहीं दम तोड़ दिया. उसके सौतेले पिता रोब (Rob) ने कहा कि, 'हमें नहीं पता कि उसने पहले भी किया था या नहीं, लेकिन उस दिन उसने डिओडरेंट का एक पूरा कैन इस्तेमाल किया था.'

Latest and Breaking News on NDTV

परिवार की टूटती आवाजें- 'हमारी जिंदगी कभी पहले जैसी नहीं रहेगी' (dangerous challenges)

डेली स्टार के मुताबिक, Tiegan के पिता पोल (Paul) की आवाज कांप गई जब उन्होंने कहा, 'वो मेरी सबसे प्यारी, सबसे हिम्मती बच्ची थी...उसकी हंसी मेरी हंसी थी.' वह उसे प्यार से 'Pookie' बुलाते थे. अब यह नाम केवल याद (Tiegan Jarman news) बनकर रह गया है.

ये भी पढ़ें:-शादीशुदा मर्द के संग हो रहा था रोमांस, तभी अचानक आ धमकी पत्नी, गर्लफ्रेंड ने ऐसे बचाई जान

सोशल मीडिया ट्रेंड्स का काला सच, परिवार का बड़ा सवाल (mysterious teen death)

परिवार अब सिर्फ एक जवाब मांग रहा है, 'सोशल मीडिया पर ऐसे जानलेवा ट्रेंड्स क्यों फैलने दिए जाते हैं?' वे कहते हैं कि गंदे कंटेंट को तो प्लेटफॉर्म रोक लेते हैं, पर बच्चों की जान लेने वाले ट्रेंड (trends) को रोकने की कोई जल्दी नहीं दिखती.'

Latest and Breaking News on NDTV

याचिका की मांग, स्कूलों में पढ़ाया जाए 'खतरनाक ट्रेंड्स' का विषय (deodorant chroming)

  • Tiegan की बहन अलिसा (Alisha) ने Change.org पर एक याचिका शुरू की है.
  • Solvent products पर बड़े चेतावनी लेबल (warning labels) हों.
  • डिओडोरेंट के डिब्बे (Deodorant cans) पर खतरे को भांपने (inhaling danger) का जिक्र अनिवार्य हो.
  • क्रोमिंग (Chroming) और 'Black-Out Challenge' जैसे ट्रेंड्स स्कूलों में पढ़ाए जाएं.
  • याचिका पर अब तक 1,232 से ज्यादा लोग साइन कर चुके हैं.

ये भी पढ़ें:-इंडिया का लेवल ही अलग है...अमेरिका आकर पगला गई लड़की, क्यों याद आने लगा भारत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com