पिता और बेटी का रिश्ता उतना ही गहरा और प्यार भरा होता है, जितना एक मां और बेटे का होता. एक पिता अपनी बेटी को हर खुशी देना चाहता है और उसे थोड़ा भी दुखी और परेशान देखकर वो खुद भी दुखी और परेशान हो जाता है. सोशल मीडिया पर अब एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लोगों का दिल जीत लिया है. इस वीडियो में एक पिता अपनी बेटी के बनाए खाने को खाकर उसकी तारीफ कर रहे हैं. उनकी खुशी देख कोई भी भावुक हो जाएगा. पहली बार बेटी के हाथ से बनाए गए खाने को खाकर पिता की दिल छू लेने वाली प्रतिक्रिया का एक वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है.
@ritzzz__2409 द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया वीडियो, एक दिल को छू लेने वाला और पारिवारिक पल दिखाता है जिसने सोशल मीडिया यूजर्स का दिल जीत लिया है. क्लिप की शुरुआत रितु द्वारा उत्सुकता से अपने पिता से पूछने से होती है, “पापा, हम पहली बार आपके लिए खाना बनाए आपको कैसा लगा? उनकी प्रतिक्रिया? प्योर गोल्ड.
“बेटा, ये जीवन मेरा सफल हो गया. इतना स्वादिष्ट खाना, लग रहा है जन्नत से मां अन्नपूर्णा स्वयं आई हैं, और हमको बना के दी हैं, वह मज़ेदार अंदाज में बताते है, जिससे कमरे में मौजूद सभी लोग हंसने लगते हैं. रितु भी बहुत खुश हो जाती है और मजाकिया लहजे में कहती है, “नानी. इतना तो अच्छा नहीं बनाए थे.”
देखें Video:
वीडियो रितु, उसके पिता और उसकी मां के एक साथ हंसते हुए आनंदमय फ्रेम के साथ खत्म होता है. वीडियो पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "उन्होंने लेवल को सच में ऊपर उठा दिया है." सोशल मीडिया यूजर्स तुरंत अपनी प्रतिक्रियाएं देने लगे. एक यूजर ने शेयर किया, “यह मुझे उस दिन की याद दिलाता है जब मैंने अपनी पहली अजीब आकार वाली ‘आधी कच्ची और आधी जली रोटी' बनाई थी. मेरा परिवार मुझ पर हंसा, लेकिन मेरे पिता ने खुशी के आंसुओं के साथ वे सारी रोटियां खा लीं और कहा, 'आज जिंदगी सफल हो गई.' पिता वास्तव में सबसे अच्छे चीयरलीडर्स हैं!' एक अन्य यूजर ने कहा, "यह एक पिता का प्यार है जो सारी बातें कर रहा है."
यह प्यार भरी बातचीत केवल भोजन के बारे में नहीं है; यह एक पिता और बेटी के बीच के अटूट बंधन को दर्शाता है. इस तरह के पल हमें अपने जीवन में चीयरलीडर्स को संजोने की याद दिलाते हैं - वे जो हमारी छोटी से छोटी जीत को भी सेलिब्रेट करते हैं.
ये Video भी देखें:
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं