विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2021

इस फोटो में छिपा है एक खतरनाक जानवर, क्या आपने देखा ? बताइए उसका नाम

एक फोटो एक आईएफएस ऑफिसर ने शेयर की है, जिसमें एक तेंदुआ छिपा है, लेकिन उसे देखने के लिए आपको फोटो को बड़े ध्यान से देखना होगा. इस फोटो को आईएफएस ऑफिसर रमेश पांडे ने ट्विटर पर शेयर किया है.

इस फोटो में छिपा है एक खतरनाक जानवर, क्या आपने देखा ? बताइए उसका नाम
इस फोटो में छिपा है एक खतरनाक जानवर, क्या आपने देखा ?

सोशल मीडिया पर कई बार कुछ ऐसी तस्वीरें वायरल होती हैं, जिन्हें पहली नजर में देखकर आप समझ ही नहीं पाएंगे कि उसमें है क्या ? लोग भी ऐसी फोटोज को देखना पसंद करते हैं. इसी वजह से ऐसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल होती हैं. इन दिनों ऐसी ही एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे लोग एक दूसरे को शेयर भी कर रहे हैं.

तेंदुआ एक ऐसा खतरनाक जानकर है, कि वो अगर पेड और झाड़ियों के बीच कहीं छिपा हो तो किसी को भी दिखाई नहीं देता. इसी वजह से कई बार लोग उसका शिकार हो जाते हैं और अपनी जजान से हाथ धो बैठते हैं. लेकिन, वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी करने वाले कुछ फोटोग्राफर्स की वजह से हमे इन खतरनाक और अद्भुत जानवरों की अनोकी और हैरान कर देने वाली तस्वीरें देखने को मिल जाती हैं. ऐसी ही एक फोटो इन दिनों एक आईएफएस ऑफिसर ने शेयर की है, जिसमें एक तेंदुआ छिपा है, लेकिन उसे देखने के लिए आपको फोटो को बड़े ध्यान से देखना होगा.

इस फोटो को आईएफएस ऑफिसर रमेश पांडे ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने कैप्शन लिखा ‘इस तस्वीर में क्या देख पा रहे हैं? फोटो को थोड़ा जूम करिए और हैरान हो जाइए! यह फोटो लोगों को काफी पसंद आ रही है, जिस पर लोग कमेंट्स के जरिए अपना-अपना जवाब दे रहे हैं. रमेश पांडे ने अपने ट्वीट में आगे लिखा, कि ‘हाल ही उत्तर प्रदेश के बहराइच में ड्रोन्स की मदद से एक तेंदुए का सफल रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया. इस दिलचस्प तस्वीर को DFO मनीष सिंह ने शेयर किया था.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com