विज्ञापन

हमारा लड़का किसी लड़की से कम है क्या...क्लास रूम में साड़ी पहने स्टूडेंट के डांस से इंटरनेट पर स्पार्क

इंटरनेट पर इन दिनों छत्तीसगढ़ के एक स्कूल के किसी कल्चरल प्रोग्राम का यह वीडियो लोगों का खूब ध्यान खींच रहा है, जिसे देखकर आप भी बच्चे पर दिल हार बैठेंगे.

हमारा लड़का किसी लड़की से कम है क्या...क्लास रूम में साड़ी पहने स्टूडेंट के डांस से इंटरनेट पर स्पार्क
बच्चे ने साड़ी पहन किया गजब का डांस, वीडियो वायरल

Boy dance in saree video: 'छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया...' का नारा आपने कभी ना कभी तो जरूर सुना ही होगा. वहां के ग्रामीण और जंगल वाले इलाके में प्रतिभाओं की खान है. हालांकि, वहां के टैलेंट पर कई बार निगाहें नहीं पड़तीं, लेकिन इंटरनेट के दौर ने इस मुश्किल को आसान कर दिया है. अब कैमरे वाले मोबाइल और नेट कनेक्शन की बदौलत छिपे हुए टैलेंट भी सामने आ ही जाते हैं. ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल होकर धूम मचा रहा है. छत्तीसगढ़ के एक स्कूल के किसी कल्चरल प्रोग्राम का यह वीडियो लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

स्कूल ड्रेस के ऊपर साड़ी पहनकर किया डांस

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर छत्तीसगढ़िया मिटन नाम के अकाउंट से यह वीडियो क्लिप पोस्ट किया गया है. इस वीडियो क्लिप में एक छात्र अपने स्कूल ड्रेस के ऊपर ही साड़ी पहनकर स्थानीय लोक गीत पर डांस परफॉर्म करता दिख रहा है. 'मोर दोस्त के छुपे हुए टेलेंट' कैप्शन के साथ पोस्ट इस कुछ ही सेकेंड के वीडियो क्लिप में लड़के के डांस स्टेप्स और मूव्स सचमुच काफी अच्छे और सटीक हैं.

यहां देखें वायरल वीडियो

लोगों ने जमकर शेयर किया वीडियो

इस वायरल वीडियो को अब तक करीब 71 हजार लोगों ने पसंद और उसके दोगुने से भी ज्यादा यानी लगभग डेढ़ लाख लोगों ने इसे शेयर किया है. वीडियो पर सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट कर अपने विचार भी रखें हैं. ज्यादातर कमेंट में डांस कर रहे स्टूडेंट की जमकर तारीफ की गई है. लोगों ने इसे जबरदस्त वीडियो बताया है. वहीं, कई यूजर्स ने लड़के के साड़ी पहनने को लेकर भी कमेंट किया है.

'हम लड़का मन लड़की से कोनो कम नई हन'

छत्तीसगढ़ की स्थानीय बोली में किए गए कमेंट में एक यूजर ने लिखा, 'हम लड़का मन लड़की से कोनो कम नई हन.' दूसरे यूजर ने बच्चे को छत्तीसगढ़ का सुप्रसिद्ध कलाकार बताया है. तीसरे यूजर ने पूछा कि, 'क्या यह किसी सरकारी योजना के तहत करवाया जा रहा है?' चौथे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'इस स्टूडेंट के अंदर बॉलीवुड की कोई मोहतरमा छिपी हुई है.' कुछ यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में अपने दोस्तों को मेंशन और टैग कर लिखा है कि, 'मुझे लगा तुम डांस कर रहे हो.'

ये भी देखेंः- विदेशी म्यूजिक पर छत्तीसगढ़िया DJ का ट्विस्ट

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com