विज्ञापन
This Article is From Apr 16, 2023

Viral: वेज बिरयानी में मिली हड्डी, ठनका कस्टमर का दिमाग, Twitter पर बयां किया दर्द

Swiggy Food Complaint: हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दरअसल, खाने में मंगाया कुछ और आया कुछ और. बताया जा रहा है कि, वेज बिरयानी में लड़की को एक हड्डी मिली है, जिसे देख उसका दिमाग खराब हो गया.

Viral: वेज बिरयानी में मिली हड्डी, ठनका कस्टमर का दिमाग, Twitter पर बयां किया दर्द
लड़की ने ऑर्डर की आलू वाली वेज बिरयानी, अंदर निकली हड्डी

Customer Finds Bones In Veg Biryani: दुनियाभर में खाने के शौकीनों की कोई कमी नहीं है. यही वजह है कि, बाजारों में रोजाना खाने की नई नई डिशेज लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती है. वहीं कुछ ऐसी फूड डिलीवरी ऐप भी हैं, जो कस्टमर द्वारा खाना ऑर्डर होते हैं, तय समय के अंदर खाना लेकर दरवाजे पर हाजिर हो जाते हैं. पहले के मुकाबले आज हर चीज काफी आसान हो गई है, फिर चाहे आपको कहीं जाना हो या फिर कुछ अच्छा खाने के लिए मंगाना हो. आजकल घर बैठे ही लोग अपना पसंदीदा खाना मंगाकर उसका स्वादा चखते नजर आते हैं, लेकिन कई बार खाने को लेकर धोखा भी हो जाता है. आपने पिछले कुछ समय में खाने से रिलेटेड कुछ मामलों के बारे में तो सुना ही होगा, कि मंगाया कुछ और आ गया कुछ. हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है, जिसे जानकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे.

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे @bhardwajnat नाम की आईडी से पोस्ट किया गया है. इस पोस्ट को अब तक 350.3K लोग देख चुके हैं. अपने इस पोस्ट में एक लड़की ने दावा किया है कि,  उसने फूड डिलीवरी ऐप स्विगी से आलू वाली 'वेज बिरयानी' ऑर्डर की थी, लेकिन उसके अंदर से एक हड्डी निकली, जो चिकन या मटन की हो सकती है. पोस्ट शेयर करते हुए लड़की ने लिखा है, '(मेरी तरह), तो स्विगी से ऑर्डर करने से पहले दो बार सोचें. मैंने आलू के साथ बिरयानी राइस का ऑर्डर दिया था, लेकिन मुझे चावल में मांस का एक टुकड़ा (चिकन, मटन या कुछ भी हो सकता है!) मिला.' जो अस्वीकार्य हैं, खासकर तब जब यहां मेरी आस्था की बात आती है.'

यहां देखें पोस्ट

अपनी पोस्ट में लड़की ने आगे लिखा है, 'स्विगी के कर्मचारी भी वैसे ही हैं. वहीं इस मामले पर रेस्टोरेंट ने स्पष्ट रूप से कहा कि, ये आइटम मांसाहारी हैं और वे नहीं जानते कि स्विगी पर इसे शाकाहारी के रूप में क्यों चिह्नित है. स्विगी चाहता था कि हम सीधे रेस्टोरेंट से बात करें और मसले को सुलझाएं! इसके अलावा आप अपनी प्रतिक्रिया हमारे साथ साझा कर सकती हैं, जिसे हम रेस्टोरेंट को दे देंगे.' इस पोस्ट को देख चुके यूजर्स इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'ऐप को अनइंस्टॉल कर दो और कभी भी ऑनलाइन खाना ऑर्डर मत करो.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मुझे तो पहले से ही स्विगी पसंद नहीं है और अब ये जानकर तो मैं कभी भी इसका उपयोग नहीं करूंगा'

मुंबई एयरपोर्ट स्पॉट हुईं परिणीति चोपड़ा, ब्लैक में दिखा 'किलर लुक'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Swiggy Food Complaint, Biryani, Food Delivery, Swiggy, Swiggy Viral Tweet, वेज बिरयानी में निकली हड्डी, वेज बिरयानी, Customer Finds Bones In Veg Biryani, Bones In Veg Biryani
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com