विज्ञापन

मुकाबला मुकाबला गाने पर कपल ने लगाए ऐसे ठुमके, सोशल मीडिया पर आ गया तूफान, लोग बोले- ये तो प्रभु देवा प्रो मैक्स है

Viral Dance: इन दिनों सोशल मीडिया पर पॉपुलर मुकाबला-मुकाबला गाने पर ये पति-पत्नी की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है. इंटरनेट पर तूफान मचा रहे इस वीडियो को लोग बार-बार देखने को मजबूर हैं.

मुकाबला मुकाबला गाने पर कपल ने लगाए ऐसे ठुमके, सोशल मीडिया पर आ गया तूफान, लोग बोले- ये तो प्रभु देवा प्रो मैक्स है

Couple Viral Dance Video: प्रभु देवा का सुपरहिट गाना 'मुकाबला-मुकाबला' एक बार फिर सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. हाल ही में एक वायरल वीडियो में इसी गाने पर एक कपल का अपने जबरदस्त डांस से लोगों को अपना दीवाना बना रहा है. पॉपुलर मुकाबला-मुकाबला गाने पर ये पति-पत्नी की जोड़ी खूब धमाल मचा रही है. सोशल मीडिया पर तूफान मचा रहे इस वीडियो को लोग बार-बार देखने को मजबूर हैं. इस वीडियो में दोनों ने न केवल अपने डांस स्टेप्स को बिल्कुल सही तरीके से किया, बल्कि अपनी जबरदस्त कैमेस्ट्री और एनर्जी से लोगों का दिल लूट लिया.

पति-पत्नी का जबरदस्त डांस

वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल ने पूरे जोश से इस गाने के डांस स्टेप्स को रीक्रिएट किया है. जहां एक ओर पति ने अपनी तेज़ और फुर्तीली मूव्स से सबका ध्यान आकर्षित किया, वहीं पत्नी ने भी गाने के रोमांटिक और एंटरटेनिंग पलों को खूबसूरती से निभाया. उनकी ताल-मेल और उत्साह ने वीडियो में जान डाल दी है. दोनों की एक-दूसरे के साथ ट्यूनिंग इतनी परफेक्ट है कि देखने वालों को यह यकीन नहीं होता कि वे दोनों आम लोग हैं, ना कि प्रोफेशनल डांसर. अब ये वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है और इस कपल की तारीफें लगातार सोशल मीडिया पर हो रही हैं. लोग इस जोड़ी को देखकर यह मान रहे हैं कि अगर सच्चा प्यार और साथ हो, तो कोई भी डांस असंभव नहीं.

यहां देखें वीडियो

कपल ने डांस से मचाई धूम

कपल के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर देखकर यूजर्स खूब कमेंट्स और लाइक्स कर रहे हैं. वीडियो पर हजारों शेयर और लाखों व्यूज़ आ चुके हैं. कई लोग इस जोड़ी के डांस की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि, 'यह डांस केवल पति-पत्नी की बेहतरीन कैमेस्ट्री को ही दिखाता नहीं, बल्कि दोनों के बीच प्यार और तालमेल भी साफ नजर आता है.' इस वीडियो के वायरल होने के बाद, अब सोशल मीडिया पर #CoupleGoals और #MukkablaDance जैसे ट्रेंड्स भी चल रहे हैं. कुछ यूजर्स तो ये तक कह रहे हैं कि इस डांस ने उनकी शादीशुदा जिंदगी को और भी रोमांटिक बना दिया. इस वीडियो को X पर @unknownca_ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है.

ये भी देखें:- सिर पर पानी भरा मटका रखकर किया बवाल डांस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: