विज्ञापन

कंटेंट क्रिएटर ने पूछा COME की थर्ड फॉर्म क्या है? लड़की का जवाब सुन पकड़ लेंगे सिर, क्या आप जानते हैं सही उत्तर?

इस कंटेंट क्रिएटर ने अंग्रेजी ग्रामर में बहुत ही साधारण सवाल किया था, जिसका जवाब यह मॉडर्न लड़कियां नहीं दे सकीं. कंटेंट क्रिएटर ने पूछा था कि Come की थर्ड फॉर्म क्या है.

कंटेंट क्रिएटर ने पूछा COME की थर्ड फॉर्म क्या है? लड़की का जवाब सुन पकड़ लेंगे सिर, क्या आप जानते हैं सही उत्तर?
Come का थर्ड फॉर्म पूछने पर लड़की ने दिया ऐसा जवाब सुन चकरा जाएगा सिर

Viral Video: सोशल मीडिया पर ऐसे कई कंटेंट क्रिएटर की भरमार है, जो मार्केट प्लेस में जाकर लोगों से पढ़ाई-लिखाई और अन्य विषयों से जुड़े सवाल कर उनका आईक्यू टेस्ट लेते हैं. ज्यादातर वीडियो में दिल्ली की बड़ी-बड़ी शॉपिंग मार्केट में ऐसे कंटेंट पहुंचते हैं, क्योंकि उन्हें वहां, हाई-फाई बनकर घूम रहे नौजवानों का आईक्यू टेस्ट करना होता है. अब दिल्ली की कनॉट प्लेस मार्केट से एक वीडियो आया है. इस वीडियो में एक कंटेंट क्रिएटर यहां बन-ठनकर घूम रहे नौजवानों का अंग्रेजी ग्रामर टेस्ट लेने पहुंचा. इस कंटेंट क्रिएटर ने अंग्रेजी ग्रामर में बहुत ही साधारण सवाल किया था, जिसका जवाब यह मॉडर्न लड़कियां नहीं दे सकीं. कंटेंट क्रिएटर ने पूछा था कि Come की थर्ड फॉर्म क्या है? वीडियो में देखें पापा की इन परियों ने इसका क्या उत्तर दिया आइए जानते हैं.

COME की थर्ड फॉर्म क्या है?  (Third Form Of Come Is Comest)
राजधानी दिल्ली का सबसे पॉश इलाका कनॉट प्लेस है और यहां जनपथ और पालिका में कपड़ों और अन्य फैशन की चीजें कम दामों पर मिलती हैं और यहां शॉपिंग करने के लिए नौजवानों की रोजाना भारी भीड़ जुटती है. ऐसे में ज्यादातर कंटेंट क्रिएटर यहां मॉडल बनकर घूम रहे लड़के-लड़कियों का टेस्ट लेने इसलिए पहुंचते हैं, ताकि यह जान सके कि अच्छे कपड़े पहनने वाला पढ़ाई में कितना समझदार है. कमाल की बात तो यह भी है कि यहां छात्र भी शॉपिंग करने पहुंचते हैं. ऐसे में कंटेंट क्रिएटर ने यहां अच्छे खासे घर की दिखने वाली और दिखने में पढ़ी लिखी लगने वाली दो लड़कियों से जब पूछा Come की थर्ड फॉर्म किया है? तो इस पर पहली लड़की के पास जवाब नहीं था और दूसरी लड़की ने Come की थर्ड फॉर्म Comest बताई. इतना सुनने के बाद कंटेंट क्रिएटर शॉक्ड हो गया.

देखें Video:
 

क्या होती है COME की थर्ड फॉर्म ? 
आपको बता दें, इस वीडियो पर लोगों ने लड़कियों की खिंचाई कर दी है. इस पर एक यूजर ने लिखा है, उत्तर गलत दिया और ऊपर से कॉन्फिडेंस दिखा रही है'. दूसरा यूजर लिखता है, 'अच्छे कपड़े पहनकर घूमने से कोई पढ़ा लिखा नहीं हो जाता है'.  तीसरा यूजर लिखता है, लगता है इस सवाल ही समझ नहीं आया, क्योंकि इसने फॉर्म की जगह सुपरलेटिव डिग्री बता दी है. बता दें, Come की फर्स्ट और थर्ड फॉर्म Come होती है और सेकंड फॉर्म Came होती है. लड़की ने जो Comest उत्तर दिया है, वो Come की सुपरलेटिव डिग्री  है. उदाहरण के तौर पर Big, Bigger, Biggest. वहीं, इससे पहले एक वीडियो में कंटेंट क्रिएटर ने पूछा था Past टेंस किया है, तो इस पर एक शख्स ने जवाब दिया है "जब पास्ट हमारे अतीत के रूप में सामने आता है, तो उसे पास्ट कहा जाता है'.

ये Video भी देखें:

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: