जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) के स्कूल ऑफ एनवायर्नमेंटल साइंसेज (एआए) के कंप्यूटर ऑपरेटर (computer operator at JNU) विनोद कुमार चौधरी (Vinod Kumar Chaudhary) इन दिनों सुर्खियों में छाए हैं. दरअसल, ये अपने अनोखे टैलेंट की वजह से लोगों के बीच चर्चा में छाए हैं. बता दें कि विनोद कुमार चौधरी घर पर एक संस्थान भी चलाते हैं. कम ही लोगों को ये बात मालूम होगी कि विनोद चौधरी के नाम 9 गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) हैं, जिनमें से 8 उन्हें टाइपिंग के लिए मिले हैं. चौधरी ने नाक से तेज टाइप करने, आंखों पर पट्टी बांधकर टाइप करने और माउथ स्टिक से टाइप (typing) करने के लिए रिकॉर्ड बुक में जगह बनाई है. उन्होंने 2014 में अपना पहला रिकॉर्ड बनाया था.
देखें Photos:
Delhi: Vinod Kumar Chaudhary, a computer operator at JNU, has 9 Guinness World Records to his credit
— ANI (@ANI) June 23, 2021
"I hold 8 records in typing, including for fastest typing with nose, fastest typing blindfolded & fastest typing with a mouth stick. I keep breaking my own records," he says. pic.twitter.com/gohuNh9Cqe
चौधरी ने बताया, 'मेरे पास अपनी नाक से, आंखों पर पट्टी बांधकर और मुंह की छड़ी से टाइप करने का रिकॉर्ड है. मैंने 2014 में अपनी नाक से टाइप करने का पहला रिकॉर्ड बनाया था. मेरे पास अन्य रिकॉर्ड हैं जैसे आंखों पर पट्टी बांधकर, एक हाथ से टाइप करना, एक उंगली से टाइप करना और माउथ स्टिक से टाइप करना. किसी ने मेरा रिकॉर्ड नहीं तोड़ा है. मैं खुद ही अपना रिकॉर्ड तोड़ता हूं और सुधार करने की कोशिश करता हूं.'
उन्होंने कहा, कि मेरा नवीनतम रिकॉर्ड एक मिनट में 205 बार हाथ का उपयोग करते हुए सबसे अधिक टेनिस बॉल छूने का है. मुझे 2014 में ऐसे रिकॉर्ड बनाने की प्रेरणा मिली जब मैंने एक व्यक्ति को नाक से टाइप करते देखा. मुझे लगा कि मैं भी कर सकता हू. मैंने अभ्यास करना शुरू किया और रिकॉर्ड तोड़ने तक जारी रखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं