विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2022

किसी और लड़की के साथ न घूमें बॉयफ्रेंड इसलिए लड़की ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि देख उड़ जाएंगे होश

गर्लफ्रेंड कुछ ऐसा करती है कि लड़के के तो होश ही उड़ जाते हैं और अक्ल ठिकाने आ जाती है. इस वीडियो को देख आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे और इस जुगाड़ को नमस्कार करेंगे.

किसी और लड़की के साथ न घूमें बॉयफ्रेंड इसलिए लड़की ने लगाया ऐसा जुगाड़ कि देख उड़ जाएंगे होश

बॉयफ्रेंड किसी और लड़की के साथ न घूमें इसके लिए एक गर्लफ्रेंड ने ऐसा जुगाड़ लगाया कि इसे देखने वाले हैरान हैं और इस लड़की की चतुराई को सलाम कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में एक लड़की अपने बॉयफ्रेंड को गजब का मजा चखाती है. वह कुछ ऐसा करती है कि लड़के के तो होश ही उड़ जाते हैं और अक्ल ठिकाने आ जाती है. इस वीडियो को देख आप भी मुस्कुराए बिना नहीं रह पाएंगे और इस जुगाड़ को नमस्कार करेंगे.

लड़की का जुगाड़ देख उड़े देखने वालों के होश
वायरल वीडियो में एक लड़का और लड़की बाइक की सवारी करते नजर आते हैं. लड़का बाइक रोकता है और लड़की नीचे उतर जाती है. इसके बाद लड़की बाइक की पीछे वाली सीट को निकालती नजर आती है. ये लड़की बाइक की पीछे वाली सीट निकाल कर अपने साथ ही ले जाती है और लड़का मुंह बना कर उसे देखता रहता है. दरअसल, लड़की ऐसा इसलिए करती है कि लड़का किसी दूसरी लड़की को बाइक की पिछली सीट पर न बैठा सके. सीट को ऐसे रिजर्व करते आपने पहले नहीं देखा होगा, जहां रिजर्व करने वाला खुद सीट को ही अपने साथ ले जाता है.

खूब मजे ले रहे नेटिजन्स
वीडियो को आईपीएस अधिकारी रुपिन शर्मा ने अपने ट्विटर पेज से शेयर किया है और कैप्शन में लिखा है, 'विश्वास की कमी'. इसके साथ ही उन्होंने कई सारी फनी स्माइली भी पोस्ट की है. इस मजेदार वीडियो को नेटिजन्स खूब एन्जॉय कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, बचाव जरूरी है. वहीं कई यूजर्स ने लाफिंग स्माइली शेयर की है. वीडियो को ट्विटर पर एक हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Girlfriend Took Out The Back Seat Of Boyfriend's Bike, Girlfriend Viral Video, गर्लफ्रेंड ने निकाली बाइक की पिछली सीट
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com