विज्ञापन
This Article is From Mar 02, 2021

इंटरनेट पर वायरल हुआ ‘च्यवनप्राश रोल्स’, देखकर लोगों ने पकड़ा सिर, बोले- अब ये किसका Idea है ?

ज्यादातर लोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश (Chyawanprash) खाते हैं, लेकिन शायद ही किसी ने ‘च्यवनप्राश सॉफ्ट रोल्स’ के बारे में सुना होगा.दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर फूड लवर्स का दिमाग खराब हो गया है.

इंटरनेट पर वायरल हुआ ‘च्यवनप्राश रोल्स’, देखकर लोगों ने पकड़ा सिर, बोले- अब ये किसका Idea है ?
इंटरनेट पर वायरल हुआ ‘च्यवनप्राश रोल्स’, देखकर लोगों ने पकड़ा सिर, बोले- अब ये किसका Idea है ?

कोरोना की वजह से हुए लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से घर में बोर हो रहे लोगों ने कई नयी रेसिपीज बनायीं और एक दूसरे के साथ शेयर भी कीं. ऐसे में इंटरनेट पर ऐसी कई अजीबोगरीब रेसिपी (Bizarre Recipe) वायरल हुईं जिन्हें देखकर शायद लोगों का खाने से भरोसा ही उठ जाए. गुलाब जामुन पाव, चॉकलेट समोसा पाव, रसगुल्ला बिरयानी के बारे में तो आप सभी जानते ही होंगे. ऐसे ही अब इंटरनेट पर और एक और रेसिपी (Recipe) सामने आई है, जिसे देखकर आपको यकीन ही नहीं होगा कि ऐसा भी कुछ बनाया जा सकता है. ऐसा ही एक और फूड कॉम्बिनेशन (Food Combination) सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटो रहा है.

ज्यादातर लोग इम्युनिटी बढ़ाने के लिए च्यवनप्राश (Chyawanprash) खाते हैं, लेकिन शायद ही किसी ने ‘च्यवनप्राश सॉफ्ट रोल्स' (Chyawanprash Rolls) के बारे में सुना होगा.दरअसल, सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है जिसे देखकर फूड लवर्स का दिमाग खराब हो गया है और वह काफी नाराज हो रहे हैं, क्योंकि किसी ने कभी यह सोचा भी नहीं होगा कि उन्हें च्यवनप्राश एक कुकी या रोल के रूप में भी देखने को मिल जाएगा.

हाल ही में ट्विटर यूजर @bytesofnews ने च्यवनप्राश सॉफ्ट रोल्स (Chyawanprash soft Rolls) की यह तस्वीर शेयर की है. जिसे देखकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा है. इसे देखकर लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर इन रोल्स ने लोगों को हैरान कर दिया है. इसको देखकर लोग ना सिर्फ हैरान हैं बल्कि इसे बनाने वाले के दिमाग पर भी सवाल उठा रहे हैं. लोग इस पर अपने मजेदार कमेंट और रिएक्शन दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com