विज्ञापन
This Article is From Jul 13, 2018

पेट्रोल पंप में अचानक लगी गाड़ी में आग, कर्मचारी ने बुझाने के लिए लगाया ये आइडिया

China, Jiangxi: चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर हर कोई खौफ में आ जाएगा.

पेट्रोल पंप में अचानक लगी गाड़ी में आग, कर्मचारी ने बुझाने के लिए लगाया ये आइडिया
China, Jiangxi: चीन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसको देखकर हर कोई खौफ में आ जाएगा. चीन में एक पेट्रोल पंप पर अचानक एक गाड़ी से आग निकलने लगी. गाड़ी पेट्रोल मशीन से थोड़ी दूरी पर थी. जैसे ही गाड़ी से आग निकली तो कर्मचारी तुरंत फायर एक्सटेंग्विशर लाया और आग बुझाने लगा. कुछ ही देर में आग बुझ गई. 

चोरी करने के दो दिन बाद चोर ने लौटाए गहने, नोट में छोड़कर गया इमोश्नल मैसेज

चीन के जियांग्शी के पेट्रोल पंप में ये घटना हुई. वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन पहिया गाड़ी पेट्रोल डलवाने के लिए लाइन में खड़ी थी. जैसे ही वो पेट्रोल डलवाने के बाद गाड़ी चालू करता है तो आग निकलने लगती है. आग लगते ही ड्राइवर गाड़ी छोड़कर दूर भाग जाता है. बाकी लोग भी दूर भाग जाते हैं.

उत्तर प्रदेश में एक महीने में पकड़े गए 25 हजार पियक्कड़, इस शहर के लोग शराब पीते हैं खुले में

उसी वक्त कर्मचारी समझदारी दिखाता है और फायर एक्टेंग्विशर ले आता है. खोलकर वो गाड़ी बुझाने लगता है. कुछ ही सेकेंड में आग बुझ जाती है. अगर वो समझदारी नहीं दिखाता तो बड़ा हादसा हो सकता था. इस वीडियो को 12 जुलाई को People's Daily China ने पोस्ट किया है. ये वीडियो काफी शेयर हो रहा है. 

देखें VIDEO:
   

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: