CBSE ने आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) को बताया कि उसकी योजना है कि कक्षा 12 के छात्रों के लिए मूल्यांकन मानदंड (CBSE Evaluation Criteria) कक्षा 10 और कक्षा 11 के परिणामों (Result Of Class 12th On The Basis Class 11 And Class 10th Marks) पर आधारित होगा और नतीजे 31 जुलाई तक घोषित कर दिए जाएंगे. बोर्ड ने कक्षा 12 की परीक्षा के लिए अपना मूल्यांकन मानदंड प्रस्तुत करते हुए अदालत को बताया कि 40 प्रतिशत अंक कक्षा 12 के प्री-बोर्ड पर आधारित होंगे. जबकि 10वीं और 11वीं के परीक्षा के भी 30-30 फीसदी अंक जुटेंगे. बोर्ड ने 12वीं के रिजल्ट में पिछली परीक्षाओं के प्रदर्शन को भी अहमियत देने का फैसला किया है. फैसला आते ही ट्विटर पर #CBSE टॉप ट्रेंड करने लगा. स्टूडेंट्स ने मीम्स और जोक्स के जरिए अपने रिएक्शन्स दिए हैं. जिनको देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
किसी स्टूडेंट को 11वीं के रिजल्ट को लेकर काफी चिंता है. अक्सर देखा जाता है कि 10वीं में अच्छा रिजल्ट आने के बाद जब स्टूडेंट 11वीं में जाते हैं, तो वो बोर्ड परीक्षा की तैयारी शुरू कर देते हैं. जिससे 11वीं के रिजल्ट खास नहीं आता. वहीं कुछ स्टूडेट्स ने मजेदार मीम्स शेयर किए हैं. आइए नजर डालते हैं.
#CBSE to evaluate result of Class 12th on the basis class 11 and class 10th marks also#MEMES
— Krishna Upadhyay (@Krishnaupadhya_) June 17, 2021
Meanwhile their class 11th marks pic.twitter.com/kjvqP40T03#CBSE
— SK - shaapit कुंवारा (Gayab mode) (@pro_timewaster) June 17, 2021
Class XII walo ne socha tha 10/11 mein maje maar lete hai #CBSE https://t.co/ekX8lD4HNz pic.twitter.com/k4Y41clm8z
*Class 12 exams marking criteria to be announced today*
— Mr. Stark (@Mr_Stark_) June 17, 2021
Class XII students right now : #CBSE pic.twitter.com/op1P7VG1As
#Memes #CBSE #memesdaily #Creativity #Classof2021 #education #cbseboardexams2021 #ClassXIIMarksFormula
— Varun Mishra (@Varun_M615) June 17, 2021
CBSE Class XII Marks to be decided on the basis of:
30 % from 10th
30 % from 11th
40 % from 12th (Unit/Mid Term/Pre Board)
Parents of Average Class 12th Student be Like: pic.twitter.com/Il8AF7oKKQ
#cbseboardexams #Class12 #CBSE Class XII result will look like - pic.twitter.com/ebjRWauAA7
— g0v!ñD $#@®mA (@rishu_1809) June 17, 2021
जस्टिस एएम खानविलकर और जस्टिस दिनेश माहेश्वरी की खंडपीठ ने बोर्ड के प्रस्ताव पर सैद्धांतिक सहमति दे दी है. इसके साथ ही कोर्ट ने CBSE और ICSE को अपनी वेबसाइटों पर मूल्यांकन योजना अपलोड करने का निर्देश दिया है.
सीबीएसई ने कोर्ट को बताया कि प्रैक्टिकल 100 अंकों के होंगे और छात्र-छात्राओं को स्कूलों द्वारा दिए गए अंक ही मान्य होंगे. ICSE बोर्ड ने भी सुप्रीम कोर्ट को हलफनामा देकर बताया है कि 31 जुलाई से पहले रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं