
CBSE ने 12वीं क्लास का रिजल्ट घोषित कर दिया है. अब स्टूडेंट्स के दिमाग में एक सवाल तेजी से चल रहा है: 95% या उससे अधिक नंबर नहीं आए,तो अब आगे क्या होगा? आसमान छूती कट-ऑफ और शैक्षणिक प्रतिस्पर्धा के दौर में निराशा जल्द हमें घेर लेती है. लेकिन एजुकेशन एक्सपटर््स की मानें तो 95% से कम अंक लाने का मतलब ये नहीं कि आपकी शैक्षणिक यात्रा खत्म हो चुकी है. वास्तव में, यह नए समय की शुरुआत होती है.
कट-ऑफ रेस से परे सोचें
भले ही सेंट स्टीफंस जैसे टॉप इंस्टीट्यूट हाई कट-ऑफ तय कर सकते हैं, लेकिन फिर भी भारत भर के कई ऐसे कॉलेज हैं जो 80-90% स्कोर करने वाले स्टूडे्स के लिए कोर्स ऑफर करते हैं.
अब केवल बोर्ड एग्जाम की परसेंटेज के आधार पर कॉलेज में प्रवेश का दौर धीरे-धीरे बदल रहा है. Ashoka University, Shiv Nadar University, Christ University जैसी प्राइवेट यूनिवर्सिटीज में समग्र प्रवेश प्रक्रिया अपनाई जाती है, जिसमें एंट्रेंस टेस्ट, पर्सनल इंटरव्यू और एक्स्ट्रा-करीकुलर एक्टिविटीज को महत्व दिया जाता है. इसके अलावा, सीयूईटी (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) के अंकों को स्वीकार करने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालयों ने कक्षा 12वीं के ग्रेजुएट्स के लिए कई कोर्स निकाल रखे हैं.
ऑल्टरनेट कोर्स, पावरफुल करियर
95% से कम स्कोर करना स्टूडेंट को बीकॉम, बीए (ऑनर्स) या बीएससी जैसी स्ट्रीम से अलग सोचने का मौका दे सकता है. स्किल और एंडस्ट्री बेस पाठ्यक्रम - जैसे कि डिजाइन, एनीमेशन, डिजिटल मार्केटिंग, होटल मैनेजमेंट या डेटा एनालिटिक्स आपके लिए नया अवसर लेकर आ सकते हैं.
इवेंट मैनेजमेंट, फिल्म प्रोडक्टशन या ऐप डेवलपमेंट जैसे एरिया को आजकल नियोक्ताओं काफी पसंद कर रहे हैं. कई गर्वमेंट बेस स्किल डेलवपमेंट प्रोग्राम भी हाई डिमांड में हैं.
इंटरनेंशन ऑप्शन
भारतीय छात्र अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों की ओर भी रुख कर रहे हैं, खासकर यूरोप और कनाडा में, जो स्कोर से ज्यादा प्रोफाइल को महत्व देते हैं. भले ही आपका स्कोर 95% से अधिक न हो स्टेटमेंट ऑफ परपस, रेकेमंड लेटर, और टेस्ट स्कोर (जैसे IELTS या SAT) के साथ, आप ग्लोबल प्रोग्राम में एंट्री कर सकते है.
छात्रों को यह याद रखना चाहिए कि कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में हर कोई अच्छे अंक लाना चाहता है, लेकिन ऐसा न होने से आपके लिए सभी दरवाजे बंद नहीं हो जाते, बल्कि ये आपको नया सोचने, समझने का मौका देते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं