
CBSE class 10th 12th Result 2024 Update: सीबीएसई बोर्ड 10वीं, 12वीं का रिजल्ट आखिर कब जारी होगा? स्टूडेंट्स तारीखों को लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं. कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर 2 मई को लेकर रिजल्ट जारी होने की बात कही जा रही है. हालांकि रिजल्ट को लेकर सीबीएसई बोर्ड ने फिलहाल कोई ऑफिशियल डेट घोषित नहीं की है. लेकिन इंटरनेट पर फैल रहे हैं अफवाहों के बीच ये जानाकरी दी है कि 2 मई को नतीजे नहीं घोषित हो रहे हैं. इसके अलावा रिजल्ट की डेट अबतक तय नहीं की गई है.
कहां मिलेगी रिजल्ट डेट की जानकारी
सीबीएसई 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स परिणाम घोषित होने का इंतजार कर रहे हैं. आईसीएसई बोर्ड ने भी रिजल्ट घोषित कर दिया है. ऐसे में सीबीएसई बोर्ड वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट जारी होने का इंतजार बढ़ गया है. रिजल्ट को लेकर स्टूडेंट्स के लिए सीबीएसई ने कहा है जो भी जानकारी शेयर की जाएगी वह ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी की जाएगी. ऐसे में किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है. किसी भी डेट पर भरोसा करने से पहले वेबसाइट पर जरूर चेक करें.
इस दिन हुई थी सीबीएसई 2025 की परीक्षाएं
CBSE की 10वीं बोर्ड की परीक्षा 15 फरवरी से लेकर 18 मार्च 2025 तक किया गया था. सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा 2025 में करीब 24.12 लाख छात्रों ने भाग लिया था. वहीं 12वीं क्लास की परीक्षा 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक चली थी.
पिछले सालों में कब-कब जारी हुआ था सीबीएसई का रिजल्ट
पिछले साल की बात करें तो 2024 में 13 मई को परिणाम घोषित किया था. साल 2023 में 12 मई को रिजल्ट जारी किया था. ऐसे में इस साल को लेकर अंदाजा लगाया जाए तो 10 मई तक नतीजे घोषित होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें-CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं रिजल्ट, डेट और टाइम अपडेट्स के साथ स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का तरीका देखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं