
CBSE ने 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है. इस परीक्षा में 1,11,544 छात्रों ने 90% अधिक अंक हासिल किए हैं, वहीं, 24,867 छात्र 95 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने में सफल हो पाए हैं.
सीबीएसई के जिलेवार नतीजों पर नजर डालें तो विजयवाड़ा ने बाजी मारी है.विजयवाड़ा में 99.60 प्रतिशत छात्र-छात्राएं पास हुई हैं.इसके बाद, त्रिवेंद्रम का रिजल्ट 99.32 प्रतिशत रहा है.इसके अलावा, चेन्नई का 97.39 प्रतिशत, बेंगलुरु का 95.95 प्रतिशत, दिल्ली पश्चिम का 95.37 प्रतिशत, दिल्ली पूर्व का 95.06 प्रतिशत, चंडीगढ़ का 91.61 प्रतिशत, पंचकूला का 91.17 प्रतिशत, पुणे का 90.93 प्रतिशत, अजमेर का 90.40 प्रतिशत, भुवनेश्वर का 83.64 प्रतिशत, गुवाहाटी का 83.62 प्रतिशत, देहरादून का 83.45 प्रतिशत, पटना का 82.86 प्रतिशत, भोपाल का 82.46 प्रतिशत और नोएडा का 81.29 प्रतिशत तथा प्रयागराज का 79.53 प्रतिशत रिजल्ट रहा.
इस लिस्ट में दक्षिणी राज्यों का दबदबा रहा है, जहां के स्टूडेंट्स 12वीं क्लास की बोर्ड परीक्षा में बेहतर परफॉर्म करने में कामियाब रहे हैं.
CBSE द्वारा जारी 17 राज्यों की इस लिस्ट में आखिरी नम्बर पर प्रयागराज रहा है. उत्तर प्रदेश के इस जिले में 80pc छात्र परीक्षा पास कर पाएं हैं.
CBSE ने कहा है कि बोर्ड ने कोई मेरिट लिस्ट घोषित नहीं की है. बोर्ड ने ये भी कहा है कि वह छात्रों को फर्स्ट, सैकेंड या थर्ड केटेगरी नहीं देता है.
हालांकि CBSE उन 0.1 फीसदी छात्रों की मेरिट लिस्ट जारी करेगा, जिन्होंने अनेक विषयों में टॉप स्कोर किया है.
इन परीक्षाओं का आयोजन भारतभर में 15 फरवरी से 4 अप्रैल, 2025 तक किया गया है. 7,842 केंद्रों और विदेश में 26 स्थानों पर सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक एग्जाम हुए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं