विज्ञापन
This Article is From May 05, 2022

बिल्ली 'मौसी' ने की फ्रेश Cow Milk की डिमांड, सुपर फास्ट डिलीवरी देख भौचक्के रह गए लोग

सोशल मीडिया पर बिल्ली का एक वीडियो हर किसी का दिल जीत रहा है, जिसे देख आप भी हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे. वीडियो में एक प्यारी सी बिल्ली ताजा गाय के दूध की डिमांड करती देखी जा रही है.

बिल्ली 'मौसी' ने की फ्रेश Cow Milk की डिमांड, सुपर फास्ट डिलीवरी देख भौचक्के रह गए लोग
बिल्ली ने मांगा ताजा गाय का दूध, ग्वाले ने ऐसे की डिमांड पूरी, Video हो गया वायरल

सोशल मीडिया (Social media) पर जानवरों (animals) से जुड़े अजीबोगरीब वीडियोज की भरमार है. अक्सर इंटरनेट (Internet) पर ऐसे वीडियोज (videos) देखने को मिलते हैं, जिनमें मालिक और पालतू जानवरों के प्रति उनका प्यार (love) और शरारत भरा अंदाज दिल लूट लेता है. कभी-कभी इन वीडियोज में पालतू जानवरों की नटखट शरारतें और अपनी बात मनवाने का तरीका दिल का छू लेता है. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी का दिल जीत रहा है. वीडियो में एक प्यारी सी बिल्ली (cute cat) ताजा गाय के दूध की डिमांड करती देखी जा रही है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स (social media users) के रिएक्शन रूकने का नाम ही नहीं ले रहे हैं.

यहां देखें वीडियो

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक आदमी गाय का दूध निकालते देखा जा रहा है. वहीं एक बिल्ली भी पास बैठी नजर आ रही है. वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले कुछ देर बिल्ली आदमी को देखती रहती है और फिर बाद में उसे अपने पैरों से इशारा करते हुए बड़े प्यार से फ्रेश दूध मांगती नजर आ रही है, जिसके बाद आदमी दूध को उसके मुंह की तरह कर देता है. बिल्ली भी इस मौके का भरपूर फायदा उठाते हुए दूध चट कर जाती है. यकीन मनिए बिल्ली की यह हरकत देख आप भी हंस-हंस के लोटपोट हो जाएंगे. 

मां तुझे सलाम! दिल जीत लेगा इस हथिनी का VIDEO, अपने बच्चे को बचाने के लिए लगाई ऐसी तरकीब

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर यह वीडियो आईएएस अधिकारी अवनीश शरण द्वारा शेयर किया है. वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा है, 'बस हर किसी के हावभाव को समझने की ज़रूरत है.' 54 सेकंड के इस वीडियो अब तक 5 लाख 72 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि इस पोस्ट को 26 हजार से ज्यादा लोग लाइक कर चुके हैं. 

सांप और मुर्गी का यह Video देख खुली की खुली रह जाएंगी आंखें, लोग पूछ रहे हैं- 'ऐसा कैसे हो सकता है'

वहीं, सोशल मीडिया यूजर्स को यह वीडियो बेहद पसंद आया और उन्होंने इस पर कई दिल छू जाने वाले कमेंट भी किए हैं. एक यूज़र ने लिखा, 'एक मनुष्य और जानवर के बीच प्यार बिना शर्त का होता है.' दूसरे यूजर ने कमेंट किया, 'वाह इसने मेरा दिन बना दिया.'

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट फिल्म सिटी में स्पॉट हुए

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article