
Punjabi student teaches bhangra steps to Canadian professor: शिक्षा सिर्फ किताबों तक ही सीमित नहीं होती...ये बात कनाडा की एक प्रोफेसर और उनके भारतीय छात्र ने साबित कर दी है. सेमेस्टर खत्म होने की खुशी में एक कनाडाई मार्केटिंग प्रोफेसर ने अपने भारतीय छात्र के साथ भांगड़ा कर जश्न मनाया. अब इस डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर ज़बरदस्त तरीके से वायरल हो रहा है.
क्लास खत्म, भांगड़ा शुरू (Canadian professor bhangra viral video)
वीडियो में प्रोफेसर अपनी क्लास के अंदर छात्र प्रभनूर (Prabnoor- जो पंजाब से बताया जा रहा है) के साथ एक पॉपुलर पंजाबी गाने पर भांगड़ा करती नजर आ रही हैं. अब तक इस वीडियो को 2.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं और हर कोई इस खास पल को सराह रहा है. यह वीडियो खुद प्रोफेसर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, अपने छात्र प्रभनूर से पंजाबी डांस स्टेप्स सीख रही हूं...क्या अब मैं बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हूं
यहां देखें वीडियो
भांगड़ा करते दिखे प्रोफेसर और पंजाबी छात्र (Punjabi student bhangra viral video)
वीडियो की शुरुआत में प्रभनूर प्रोफेसर को कुछ आसान भांगड़ा स्टेप्स सिखाते हैं. देखते ही देखते प्रोफेसर स्टेप्स को फॉलो करने लगती हैं और दोनों की जुगलबंदी कमाल की लगती है. दोनों का ये एनर्जेटिक और सिंक्रनाइज़्ड डांस न सिर्फ क्लासरूम में बल्कि इंटरनेट पर भी तालियां बटोर रहा है.
सोशल मीडिया पर यूज़र्स ने कर दी कमेंट्स की बौछार (viral classroom video)
वीडियो देख चुके एक यूज़र ने लिखा, बहुत ही प्यारा और दिल को छू लेने वाला पल. दूसरे यूजर ने कहा, ये वाकई बहुत स्वीट है. कई पंजाबी यूज़र्स ने गर्व से लिखा, Beautiful bhangra performance. इस वीडियो ने दिखा दिया कि भाषा, संस्कृति या देश की सीमाएं नहीं, बल्कि साझा अनुभव और अपनापन असली शिक्षा को ज़िंदा रखते हैं. इस प्रोफेसर की तारीफ हो रही है कि उन्होंने न सिर्फ एक मज़ेदार पल बनाया, बल्कि छात्रों के साथ एक यादगार बॉन्डिंग भी दिखाई.
ये भी पढ़ें:- जमीन में सालों से दफ्न था बक्सा, खोलते ही लोगों की निकल गईं चीखें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं