विज्ञापन
This Article is From Aug 29, 2022

बैल के साथ 'छेड़खानी' करना इस शख्‍स को पड़ा महंगा, हुआ यह हाल...

एक दिन पहले ही शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक तीन मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं जबकि 68 हजार से ज्‍यादा लोगों ने इसे "लाइक" किया है.

बैल के साथ 'छेड़खानी' करना इस शख्‍स को पड़ा महंगा, हुआ यह हाल...
बैल के 'गुस्‍सा' दिखाने वाली यह घटना किस जगह की है, इसका पता नहीं चला है

सड़क पर कई लोगों की मौजूदगी में गुस्‍साए बैल द्वारा  बैल एक शख्‍स को बुरी तरह से कुचलने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. ब्रिटिश कॉमेडियन और एक्‍टर रिकी गेरवैस (Ricky Gervais) ने यह वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. रिकी की पहचान एक पशु अधिकार कार्यकर्ता के तौर पर भी है. वीडियो फुटेज में ब्‍लैक टी-शर्ट पहने एक व्‍यक्ति को बैल के सींग के पास हाथ फेरते हुए देखा जा सकता है. इस हरकत पर बैल को गुस्‍सा आ जाता है और वह इस शख्‍स को सींग से प्रहार करके जमीन पर गिरा देता है और उसे कुचल देता है. इस व्‍यक्ति को बुरी तरह से घायल करने के बाद बैल को भागता हुआ देखा जा सकता है.   

u0pfpd3

Add image caption here

गेरवैस ने शेयर की गई इस वीडियो क्लिप का कैप्‍शन ""Boom!" दिया है. एक दिन पहले ही शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक तीन मिलियन व्‍यूज मिल चुके हैं जबकि 68 हजार से ज्‍यादा लोगों ने इसे "लाइक" किया है. वीडियो क्लिप पर रिएक्‍ट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "आपको ऐसा अकसर देखने को नहीं मिलता. आप यदि बैल के साथ खिलवाड़ करते हैं तो आपको उसके सींग ही मिलेंगे." एक अन्‍य यूजर ने लिखा, "किसी ऐसे व्‍यक्ति के लिए सहानुभूति महसूस करना कठिन है जो किसी को नुकसान पहुंचाने की कोशिश करते हुए खुद का नुकसान कर लेता है. " एक अन्‍य ने लिखा, "एक सामान्‍य नियम है, अपने 'वेट क्‍लास' से बाहर किसी भी चीज़ के साथ फाइट न करें." बैल के 'गुस्‍सा' दिखाने वाली यह घटना किस जगह की है, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है.  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: