विज्ञापन

कुड़ी गुजरात दी...गाने पर ऐसे थिरके दुल्हन के मम्मी-पापा, लूट ली बेटी की शादी की सारी लाइमलाइट

दिल छू लेने वाले इस वायरल वीडियो में दुल्हन के मम्मी-पापा 'कुड़ी गुजरात दी' गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रहे हैं.

कुड़ी गुजरात दी...गाने पर ऐसे थिरके दुल्हन के मम्मी-पापा, लूट ली बेटी की शादी की सारी लाइमलाइट
शादी में दुल्हन के माता-पिता का धमाकेदार डांस, कुड़ी गुजरात दी...गाने पर जमकर लगाए ठुमके

Bride Parents Dancing to Kudi Gujarat Di: सोशल मीडिया पर शादी से जुड़ी वीडियो वायरल होना आम बात है, लेकिन जब दुल्हन के माता-पिता खुद स्टेज पर आकर धमाल मचाएं, तो यह नजारा वाकई खास बन जाता है. हाल ही में एक वीडियो (Viral Wedding Dance) वायरल हुआ है जिसमें एक दुल्हन के माता-पिता 'कुड़ी गुजरात दी' गाने (Kudi Gujarat Di Dance Video) पर जबरदस्त डांस कर रहे हैं. इस वीडियो ने इंटरनेट पर तहलका मचा दिया और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं.  

दुल्हन के माता-पिता का एनर्जेटिक डांस (Bride Parents Dance Video)

यह वीडियो खुद दुल्हन ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि उसके माता-पिता पूरे जोश और खुशी के साथ स्टेज पर "कुड़ी गुजरात दी" गाने पर थिरक रहे हैं. उनका यह आत्मविश्वास और एनर्जी लोगों को बेहद पसंद आ रही है. वीडियो को देखने के बाद नेटिज़न्स ने इसे "Pure Happiness", "Parents Goals" और "Best Wedding Moment" जैसे कमेंट्स दिए. लोग इस वीडियो को देखकर कह रहे हैं कि शादी सिर्फ रस्मों तक सीमित नहीं होती, बल्कि यह खुशियों और जश्न का भी अवसर होती है.

यहां देखें वीडियो 

इंटरनेट पर वायरल वीडियो (Indian Wedding Viral Video)

शादी का यह खास पल कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इंस्टाग्राम और ट्विटर पर इस वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, यही असली जश्न है. माता-पिता (Bride Parents Dance Performance) जब दिल से खुश होते हैं, तो शादी और भी खास बन जाती है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसे माता-पिता हर किसी को मिलें जो अपने बच्चों की खुशी में दिल से शामिल हों.  

शादियों में बदलता ट्रेंड (Trending Wedding Video)

अब शादियों में माता-पिता (Parents Dance at Wedding) सिर्फ मेहमानों का स्वागत करने तक सीमित नहीं रहते, बल्कि वे भी फुल एंजॉय करते हैं. खासकर सोशल मीडिया के इस दौर में जब हर खूबसूरत पल कैमरे में कैद होता है, तो लोग अपनी खुशी जाहिर करने में कोई कसर नहीं छोड़ते.  

ये भी पढ़ें:- सोने की मुर्गी से कम नहीं है ये भैंस

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: