विज्ञापन

शादी के स्टेज पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, दुल्हन के फोटो ले रहे फोटोग्राफर को दूल्हे ने जड़ दिया घूंसा

Viral wedding video: वीडियो में देखा जा सकता है कि, दुल्हन की फोटो खींचते हुए फोटोग्राफर कुछ ऐसा कर बैठता है, जिसे देख दूल्हे का गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच जाता है और फिर वो इसे मुंह पर घुसा मार देता है.

शादी के स्टेज पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा, दुल्हन के फोटो ले रहे फोटोग्राफर को दूल्हे ने जड़ दिया घूंसा
फोटोग्राफर ने दुल्हन के चेहरे को छुआ, दूल्हे ने जड़ दिया घूंसा

Groom punches photographer: शादी में फोटोग्राफर की एक हरकत ने सबका ध्यान खींच लिया, जब दूल्हे का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया और स्टेज पर ही उसने फोटोग्राफर की कुटाई कर दी. ये घटना जहां सोशल मीडिया पर हंसी का पात्र बन गई, वहीं कई लोग असली और नकली की बहस में उलझ गए. वीडियो की शुरुआत एक आम शादी जैसे माहौल से होती है. दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े होते हैं और फोटोग्राफर दुल्हन की तस्वीरें खींच रहा होता है. दूल्हा कुछ दूरी पर मुस्कुराता हुआ खड़ा है, तभी फोटोग्राफर दुल्हन को पोज देने के दौरान उसके चेहरे को छूता है...वो भी दो बार. बस फिर क्या था, दूल्हे का गुस्सा फूट पड़ा.

दूल्हे ने फोटोग्राफर को मारा (bride laughs viral clip)

गुस्से से आगबबूला दूल्हा सीधे फोटोग्राफर के पास पहुंचता है और उसे जोर का घूंसा मार देता है, जैसे ही ये सीन होता है, वहां खड़ी दुल्हन अपनी हंसी रोक नहीं पाती और स्टेज पर ही बैठकर लोटपोट होकर हंसने लगती है. दुल्हन की यही बेबाक हंसी वीडियो को और भी ज्यादा मजेदार बना देती है. इस वीडियो को @rosie__here नामक यूज़र ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर किया और अब तक लाखों लोग इसे देख चुके हैं. कमेंट सेक्शन में लोगों ने जमकर मजे लिए. 

यहां देखें वीडियो

दुल्हन की हंसी वायरल (shaadi viral video)

वहीं किसी ने लिखा, इतना सीरियस माहौल था, लेकिन दुल्हन की हंसी ने सब संभाल लिया...तो किसी ने पूछा, भाई कौन इतनी नजदीकी से फोटो खींचता है? हालांकि, कुछ यूजर्स ने वीडियो को स्क्रिप्टेड बताया और कहा कि यह एक सोशल मीडिया रील है, जिसे जानबूझकर बनाया गया है, फिर भी आम दर्शक इसपर खूब हंस रहे हैं और अपनी-अपनी राय दे रहे हैं. सोशल मीडिया की दुनिया में हर दिन कुछ नया देखने को मिलता है, लेकिन ये वीडियो उन खास पलों में से एक बन चुका है, जहां एक घूंसा, एक हंसी और एक कैमरा...मिलकर यादगार मोमेंट बन जाते हैं.

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com