विज्ञापन
This Article is From Sep 01, 2022

बॉस के पैर न भीगें, इसलिए कर्मचारी से करवाया ऐसा काम, देखिए फिर मालिक के साथ क्या हुआ?

वीडियो में दिखाया गया है कि मालिक खुद को तकलीफ न देने के लिए अपने कर्मचारी से ऐसा काम करवाता है, जिसकी सज़ा उसे तुरंत ही भगवान दे देते हैं.  

बॉस के पैर न भीगें, इसलिए कर्मचारी से करवाया ऐसा काम, देखिए फिर मालिक के साथ क्या हुआ?
कर्मचारी के सामने ही पानी में गिरा बॉस

आज के दौर में लोगों पर काम का इतना प्रेशर होता है कि हर कोई अपने ऑफिस और अपने बॉस से परेशान होता है. दुनिया में जितना दुखी एक इंसान अपने बॉस से होता है, उतना तो शायद ही कोई दूसरा उसे उतना दुखी कर पाता होगा. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो देखने में काफी मजेदार भी है और हम सभी को एक सीथ भी देता है. वीडियो में दिखाया गया है कि मालिक खुद को तकलीफ न देने के लिए अपने कर्मचारी से ऐसा काम करवाता है, जिसकी सज़ा उसे तुरंत ही भगवान दे देते हैं.  

वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सड़क पर पानी भरा हुआ है. वहीं एक कार भी खड़ी है. जगह देखकर लग रहा है कि जरूर ये किसी गैरेज के आसपास की जगह है. जहां एक शख्स टीशर्ट और पैंट पहने दिख रहा है और उसे गाड़ी में जाकर बैठना है. वो अपने पैर भिगोने नहीं चाहता इस वजह से वो अपने कर्मचारी को पानी में लकड़ी का फट्टा रखने को कहता है. कर्मचारी पानी में भीगकर वहां एक लकड़ी का फट्टा रखा है, ताकि उसका बॉस पानी को पार कर गाड़ी में बैठ सके. लेकिन, जैसे ही बॉस लकड़ी पर पैर रखता है, वो फिसलकर बुरी तरह से गिरता है.

देखें Video:

वीडियो देखकर किसी को भी हंसी आ जाएगी. और इस वीडियो से सभी को एक सीख भी मिलती है कि हर किसी को अपना काम खुद ही करना चाहिए. इस वीडियो को ट्विटर पर @TansuYegen नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो पर अबतक 6 लाख से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. लोग वीडियो पर ढेरों मजेदार कमेंट्स भी कर रहे हैं. इस वीडियो के बारे में आपका क्या कहना है? हमें जरूर बताएं.

सिटी सेंटर : मुंबई में गणेशोत्सव की धूम, भगवान गणेश की भक्ति में डूबे श्रद्धालु

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: