विज्ञापन
This Article is From Sep 26, 2021

6 लाख की है ये चप्पल, पेपर में नकल करने का सबसे तगड़ा और लेटेस्ट जुगाड़

चोरी करने का एक नया और अनोखा तरीका खोज लिया गया है. ये तरीका बेहद अत्याधुनिक है. इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, REET परीक्षा में नकल कराने और करने के प्रयासों के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं. ये ऐसा मामला है.

चोरी करने का एक नया और अनोखा तरीका खोज लिया गया है. ये तरीका बेहद अत्याधुनिक है. इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल हो रहा है. दरअसल, REET परीक्षा में नकल कराने और करने के प्रयासों के चौंकाने वाले मामले सामने आये हैं. ये ऐसा मामला है, जिसे देखने के बाद आप भी चौंक जाएंगे. मामला ये है कि राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (Rajasthan Eligibility Examination for Teacher) में बीकानेर में पुलिस ने नकल गिरोह के शातिर मुखिया समेत पांच लोगों को हिरासत में लिया है. इनके पास चप्पल एक चप्पल पकड़ाई है, जिसमें ब्लूटूथ लगा था. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर आने के बाद सभी लोग चौंक गए हैं. 

वी़डियो देखें

ट्वीट देखें


पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह डिवाइस लगी चप्पल (Device fitted slippers) के जरिये परीक्षा में नकल कराने के लिये सक्रिय था.

6 लाख रुपये की एक चप्पल

इस चप्पल की कीमत 6 लाख रुपये है. पुलिस के मुताबिक, अभी तक 25 लोगों ने ऐसी चप्पलें खरीदी हैं. पुलिस ने इस चप्पल समेत कई मोबाइल और सिम भी बरामद की है. 

ये कहानी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं लग रही है, मगर ये हकीकत है. चोरी का मामला अब बहुत हाईटेक हो गया है. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bluetooth Chappals, REET Exam, ब्लूटुथ चप्पल, रीट एक्ज़ाम, परीक्षा, नकल, Viral News Hindi, Trending News In Hindi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com