विज्ञापन

ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच हुई ऐसी पटका-पटकी, लोगों ने समझा हो रही लड़ाई, फिर जो हुआ, आपने कभी देखा नहीं होगा!

इंटरनेट पर लिआंड्रो सिल्वेरा ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें क्रॉस कॉम्बिनेशन के 2 जानवरों को एक दूसरे के साथ खेलते हुए दिखाया गया है.

ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच हुई ऐसी पटका-पटकी, लोगों ने समझा हो रही लड़ाई, फिर जो हुआ, आपने कभी देखा नहीं होगा!
ब्लैक पैंथर और जैगुआर के बीच हुई पटका-पटकी

जब भी दो खूंखार जानवरों की बात होती है, तो हमारे दिमाग में सिर्फ एक ही ख्याल आता है कि दोनों के बीच खतरनाक लड़ाई ही होगी. लेकिन, सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें इसका बिलकुल उल्टा दिखाया गया है. क्योंकि दो खूंखार जानवरों के बीच पहले तो जबरदस्त लड़ाई दिखाई गई है, लेकिन आखिर में जो दिखेगा वो आपने सोचा भी नहीं होगा. इंटरनेट पर लिआंड्रो सिल्वेरा ने बीते दिनों एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें क्रॉस कॉम्बिनेशन के 2 जानवरों को एक दूसरे के साथ खेलते हुए दिखाया गया है.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जैगुआर और ब्लैक पैंथर नज़र आ रहे हैं. आमतौर पर बेहद खतरनाक दिखने वाले दोनों जानवर एक-दूसरे के साथ ऐसे खेल रहे होते हैं जैसे वो बहुत समय से एक दूसरे के साथ ही हैं. लेकिन, बताया जा रहा है कि इन मैटिंग पेयर को फैमिली फॉर्मेशन के लिए साथ छोड़ा गया है. ऐसे में सोशल मीडिया यूजर्स को भी यह घटना काफी दिलचस्प लग रही है, जिस पर लोग जमकर रिएक्ट कर रहे हैं. 

देखें Video:

शुरुआत में आप देखेंगे कि ब्लैक पैंथर आता है और जैगुआर के पास आने की कोशिश करने लगता है. ऐसे में दोनों के बीच शुरु में खेलकुद देखने को मिलता है. वीडियो के शुरुआती 45 सेकंड में जैगुआर ऊपर उठा हुआ होता है और ब्लैक पैंथर उसके साथ खेल रहा होता है. इसके बाद वह दोनों फर्श पर एक-दूसरे के साथ खेलते हुए नज़र आते हैं. वह दोनों ही अलग-अलग रंग के जानवर होते हैं. जिनमें से ब्लैक पैंथर का नाम पालोमिन्हा और जैगुआर का थॉर बताया जा रहा है. यह दोनों एक मैटिंग पेयर है, जिन्हें 15 जून को कप फॉर्मेशन डे पर साथ छोड़ा गया था. उन दोनों के बीच के प्यार को देखने के बाद इंटरनेट की जनता भी इस वायरल वीडियो पर अपने रिएक्शन दे रही है. 

इंस्टग्राम पर इस वीडियो को @leandro_silveira_iop नाम के यूजर ने शेयर किया है. वीडियो को अबतक 4 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 46 हज़ार से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. लोग वीडियो पर ढेरों कमेंट्स भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- ये पल कितना सुंदर है, प्यार सच में हवा में घुल रहा है. दूसरे यूजर ने लिखा- कितना प्यारा है...जल्द ही एक और परिवार बनने वाला है. लोग पालोमिन्हा और थॉर के इस वीडियो पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: बेबस महसूस कर रहा था... ऑटो चलाते हुए इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की तस्वीरें देख रहा था ड्राइवर, शख्स ने शेयर की आपबीती

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com