बेंच पर चढ़ते हुए ब्लैक पैंथर (Black Panther) का एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी वायरल (Viral Photo) हो रहा है. इस फोटो में आप साफ देख सकते किस तरह से ब्लैक पैथर (Black Panther) बेंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. ब्रिटिश पुलिस विभाग के मुताबिक उन्हें हाल ही में एक रिपोर्ट लिखा गया है कि पब्लिक पार्क में आजकल ब्लैक पैंथर और तेंदुआ आए दिन आते जाते रहते हैं. यह खबर मिलते ही ससेक्स पुलिस डिपार्टमेंट के पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन मौके पर पहुंचकर जो उन्होंने देखा वह बेहद हैरान कर देने वाली थी. एक ब्लैक पैंथर जो बेंच पर चढ़ने की कोशिश कर रहा था.
आपको जानकर हैरानी होगी कि जैसे ही पुलिस बेंच पर चढ़ रहे ब्लैक पैंथर के पास पहुंचती है तो वह असल में ब्लैक पैंथर नहीं बल्कि एक सॉफ्ट टॉय था. जिसे लोग ब्लैक पैंथर समझ रहे थे. आपको बता दें कि ब्लैक पैंथर दिखने जैसा सॉफ्ट टॉय की फोटो हेसिंगम पुलिस ने ट्वीट किया है. साथ ही सच्चाई से भी लोगों को अवगत करते हुए बताया कि डरने की कोई बात नहीं है यह सिर्फ ब्लैक पैंथर का खिलौना है कोई जानवर नहीं है.
Reports of a large apex predator in the Steyning area turned out to be true.
— Horsham Police (@Horsham_police) July 24, 2020
It may be a stuffed toy, but the attending officers didn't necessarily know that at first. ????#cw568 pic.twitter.com/9awKt4kW62
इस फोटो को ट्विटर पर दो दिन पहले शेयर किया गया था. और देखते ही देखते इस फोटो पर कई कमेंट और हजार से भी ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं. सिर्फ इतना ही नहीं लोग इस फोटो पर काफी फनी कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा हे भगवान यह तो बिल्कुल असली की तरह लगा रहा है. वहीं एक दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, मैं विश्वास नहीं कर पा रहा हूं.
My god that looks real 😮😮😮😮
— June Doye (@MasriDoye) July 24, 2020
This should be enough proof that I really need to read the entire tweet before I look at the photo attached... 😂
— Brighton Blues and Twos (@btnbluestwos) July 24, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं