Bihar Teacher Teaching Method Viral: गुरु का स्थान जीवन में सबसे ऊंचा माना जाता है, क्योंकि एक गुरु ही है जो बच्चे को उसके भविष्य के लिए तैयार करने में मदद करता है. इस वजह से हमेशा कहा जाता है कि मां-बाप के बाद अगर किसी का स्थान है तो वो गुरु का है. आज के समय में पढ़ाई सिर्फ पैसा कमाने का जरिया रह गया है. बच्चों की फीस से लेकर ट्यूशन फीस तक हर जगह बस पैसा देखा जाता है. मगर आज भी कुछ टीचर्स ऐसे हैं, जो बच्चों को बस पढ़ने बैठा देने की बजाय उन्हें अलग तरीके से चीजें सिखाने की कोशिश करते हैं, ताकि उनकी सिखाई हुई चीजें बच्चों को जिंदगी भर याद रहे. ऐसे ही बिहार की एक टीचर का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो बच्चों को मात्राएं पढ़ाती नजर आ रही हैं, जिस तरीके से वो टीचर बच्चों को समझा रही हैं, उसे देखकर कहा जा सकता है कि, ये सब बच्चों को जिंदगी भर याद रहेगा.
यहां देखें वीडियो
टीचर ने इस तरह सिखाई मात्राएं
बिहार की ये टीचर बच्चों को डांस करते हुए और किस अक्षर की मात्रा कौन-सी होती है वो पढ़ाती नजर आ रही हैं, जिसे देखकर बच्चे भी उनके साथ बोलते नजर आ रहे हैं. उन्होंने बोर्ड पर मात्रा ज्ञान लिखा हुआ है. साथ ही बताया है कि कौन-सी मात्रा किस अक्षर की है. इसे देखते हुए वो बच्चों को डांस करके समझाती हुई नजर आ रही हैं. टीचर का पढ़ाने का ये स्टाइल लोगों को बहुत पसंद आ रहा है और वो वीडियो पर कमेंट करते हुए टीचर के अनोखे अंदाज की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.
लोगों ने बांधे तारीफों के पुल
इस टीचर के पढ़ाने के स्टाइल पर लोग ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा, 'बिहार शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेष क्रांति को जन्म देने जा रहा है.' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, 'इन्हें देखकर लग रहा है कि सरकारी टीचर भी मेहनत करते हैं गुड.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'मैम के पढ़ाने का स्टाइल मस्त है.' चौथे यूजर ने तारीफ करते हुए लिखा, 'सराहनीय कार्य मैम. इससे बच्चे इंटरेस्ट लेंगे और जल्दी सीखेंगे.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं