विज्ञापन

40 हजार रुपये के रेंट वाले फ्लैट के लिए मकान मालिक ने मांगा 5 लाख का डिपॉजिट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चौंकाने वाला दावा किया है. महिला ने x पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे मकान मालिक उनसे 40 हजार के रेंट वाले रूम के लिए 5 लाख का डिपॉजिट मांगा.

40 हजार रुपये के रेंट वाले फ्लैट के लिए मकान मालिक ने मांगा 5 लाख का डिपॉजिट, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस

5 Lakh Deposit For Flat With 40K Rent: हमारे देश में कुछ शहर ऐसे भी हैं जहां किराए का कमरा तक लेना आसान नहीं है. भारतीय शहरों में रियल एस्टेट और किराए की कीमतों के बारे में कहानियां अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं, जिससे इंटरनेट पर अच्छी-खासी बहस छिड़ जाती है. ये पोस्ट अक्सर अपार्टमेंट के आसमान छूते किराए को उजागर करते हैं, खासकर मुंबई, दिल्ली और बेंगलुरु जैसे महानगरीय शहरों में जिससे मध्यम वर्ग के लिए सभ्य और किफायती आवास विकल्प ढूंढना चुनौतीपूर्ण हो जाता है. हाल ही में बेंगलुरु में एक मकान तलाश रही महिला ने मकान मालिक की अत्यधिक जमा राशि की मांग पर अपनी निराशा व्यक्त करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया.

40 हजार के रेंट वाले रूम के लिए 5 लाख का डिपॉजिट

हरनिध कौर नाम की एक यूजर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर चौंकाने वाला दावा किया है. महिला ने x पोस्ट के जरिए बताया कि कैसे मकान मालिक उनसे 40 हजार के रेंट वाले रूम के लिए 5 लाख का डिपॉजिट मांगा था. हरनिध कौर (@harnidhish) नाम की यूजर ने 11 नवंबर को माइक्रोब्लॉगिंग X पर पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'एक फ्लैट का किराया 40 हजार रुपये और उसका डिपॉजिट 5 लाख रुपये. मैं बहुत थक चुकी हूं.' 

यहां देखें पोस्ट

लोगों ने इस तरह किया रिएक्ट

इस पोस्ट पर अब तक 4 लाख 41 हजार व्यूज आ चुके हैं. इस पोस्ट ने बेंगलुरु की बढ़ती किराये की कीमतों और जमा पर सीमा की आवश्यकता के बारे में गरमागर्म बहस छेड़ दी है, जिस पर यूजर्स मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वायरल हो रहे इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा, इसी लिए बेंगलुरु शिफ्ट होने के लिए मोटी सैलरी चाहिए. दूसरे यूजर ने लिखा, 2 से 3 लाख का रेंट कर देना चाहिए. तीसरे यूजर ने लिखा, भाई हमारे लिए दिल्ली ही सही है.

ये भी देखें:-बाघ की सवारी करता दिखा कपल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com