आज कल के डिजिटल दौर में प्यार पाना भी अपने आप में एक बड़ी चुनौती हो सकती है. डेटिंग ऐप्स हमें कई तरह के लोगों से परिचित कराते हैं, लेकिन इतने सारे विकल्पों में सच्चा कनेक्शन या मैच ढूंढना मुश्किल लगता है. हाल ही में एक महिला ने डेटिंग ऐप पर अपने अनोखे अनुभव के बारे में एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक कहानी पोस्ट की. कुछ ही देर में उनका पोस्ट खूब वायरल हो गया. इस पर कमेंट में दूसरे यूजर्स ने भी जमकर मजे लिए.
बेंगलुरु में डेटिंग ऐप पर पहला मैसेज मिला
दरअसल, बेंगलुरु की रहने वाली यूजर प्रिसिला ने एक डेटिंग एप्लिकेशन पर एक प्रोफ़ाइल बनाई. इसके बाद एक आदमी से मिले पहले मैसेज को पढ़कर दंग रह गईं. प्रिसिला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उस चैट विंडो का स्क्रीनशॉट पोस्ट किया. इसके साथ उन्होंने लिखा, 'बेंगलुरु में डेटिंग ऐप पर पहला मैसेज मिला है.'
यहां देखें वायरल पोस्ट
The FIRST msg you get on a dating app in BLR pic.twitter.com/el0l5BjB8b
— Priscilla (@dyetkaa) March 30, 2024
वह अपना गुस्सा जाहिर करना चाहता था
एक्स पर पोस्ट स्क्रीनशॉट के मुताबिक मैसेज में लिखा है, 'गुड मॉर्निंग, आप क्या कर रहे हैं?' इसके बाद दूसरी लाइन में लिखा था, 'पिछले कुछ सप्ताह मेरे लिए बहुत व्यस्त रहे हैं, क्योंकि हम फंड रेजिंग के बीच में उलझे हैं.' शेयर किए जाने के बाद से इस पोस्ट को बहुत सारे रिएक्शंस मिले. कुछ यूजर्स का दावा है कि, वह आदमी सिर्फ अपना गुस्सा जहिर करना चाहता था.
डेटिंग ऐप में भी इनवेस्टमेंट की तलाश
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट को एक लाख से भी ज्यादा बार देखा गया और हजारों लाइक मिले हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, 'अभी कोई भी फंडरेजिंग के बीच में नहीं है.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वह सिर्फ शेखी बघारना चाहता है.' तीसरे यूजर ने कमेंट में लिखा, 'ठीक है, उन्होंने चीजों को स्टार्टअप की तरह शुरू करने की कोशिश की है.' चौथे यूजर ने लिखा, 'वह आदमी डेटिंग ऐप में भी इनवेस्टमेंट की तलाश में था.'
यह भी देखिए: Chaitra Navratri 2024 | कब कर सकते हैं चैत्र नवरात्रि की कलश स्थापना | NDTV India
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं