कोरोनावायरस (Coronavirus) के चलते बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाया (Online Education) जा रहा है. लेकिन कई ऐसे बच्चे हैं जो स्मार्टफोन और मोबाइल न होने की वजह से पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं. ऐसे बच्चों के मसीहा बना है एक पुलिसवाला, जो ड्यूटी से पहले उन बच्चों को पढ़ा रहे हैं. कर्नाटक (Karnataka) के बेंगलुरु (Bengaluru) में अन्नपूर्णेश्वरी नगर (Annapurneshwari Nagar) के उप-निरीक्षक शांथप्पा जीदमनव्वर (Shanthappa Jademmanavr) उन प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को पढ़ाते हैं जिनके पास ऑनलाइन कक्षाओं में भाग लेने के लिए स्मार्टफोन, लैपटॉप नहीं है. सोशल मीडिया (Social Media) पर शांथप्पा की खूब तारीफ हो रही है. लोग उनको रियल सिंघम बता रहे हैं.
Bengaluru: Shanthappa Jademmanavr, Sub-Inspector, Annapurneshwari Nagar, teaches children of migrant workers who don't have access to smartphones, laptops to attend online classes, before reporting for police duty#Karnataka pic.twitter.com/o2pwojCrEK
— ANI (@ANI) September 8, 2020
शांथप्पा ड्यूटी पर जाने से पहले बच्चों को पढ़ाते हैं. वो सड़क किनारे बोर्ड लेकर जाते हैं और बच्चों को जमीन पर बिठाकर फ्री शिक्षा देते हैं. वो नहीं चाहते कि माता-पिता की तरह इस महामारी के कारण वो भी मजदूरी करें. न्यूज एजेंसी एएनआई ने तस्वीरों को ट्विटर पर शेयर किया है. जहां देखा जा सकता है कि वो मजदूरों के बच्चों को पढ़ा रहे हैं.
एएनआई से बात करते हुए शांथप्पा ने कहा, 'प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को भी शिक्षा का अधिकार है. यह उनकी गलती नहीं है कि वे स्कूल नहीं जा सकते या ऑनलाइन शिक्षा हासिल नहीं कर सकते. मैं नहीं चाहता कि ये बच्चे अपने माता-पिता का काम करें, सिर्फ पढ़ाई करें. यह मेरे लिए प्राथमिकता है.'
The children of migrants workers also have the right to education. It is not their fault that they can't go to school or can't access online education. I don't want these children to join their parents in work, but study. It is a priority for me: SI Shanthappa Jademmanavr, B'luru https://t.co/yTHw44pUK9 pic.twitter.com/kjYfJtUxG6
— ANI (@ANI) September 8, 2020
लोग शांथप्पा की खूब तारीफ कर रहे हैं और उनको रियल सिंघम बता रहे हैं.
When we cheer for reel Shingham in screen, the real Shingham, SI Shanthappa, through his act shows nothing stops us from contributing to the society & the country. Salutes the Real Hero.
— DIPANKAR BASU (@BANKERBASU) September 8, 2020
Inspirations for many.... salute you super cop.
— Abhishek K (@text_abhishek) September 8, 2020
Great job, proud of him
— Nitesh Kumar ram (@Niteshxkumarr) September 8, 2020
Salute
— Nandini Idnani (@idnani_nandini) September 8, 2020
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं