विज्ञापन
This Article is From Oct 14, 2023

ट्रैफिक में हॉर्न बजाकर लोगों ने किया परेशान, तो बेंगलुरु के शख्स ने कार के पीछे लगाया ऐसा स्टीकर, सोच में पड़े लोग

शहर के ड्राइवरों की एक आम समस्या को संबोधित करते हुए, एक आकर्षक और विचारोत्तेजक स्टिकर वाली कार एक वायरल सेंसेशन बन गई है.

ट्रैफिक में हॉर्न बजाकर लोगों ने किया परेशान, तो बेंगलुरु के शख्स ने कार के पीछे लगाया ऐसा स्टीकर, सोच में पड़े लोग
बेंगलुरु के शख्स ने कार के पीछे लगाया ऐसा स्टीकर, सोच में पड़े लोग

सड़क पर गाड़ी चलाने वाले बहुत से लोगों की ऐसी आदत होती है कि वो ट्रैफिक न होने पर भी रास्ते भर हॉर्न बजाते चलते हैं. जहां जरूरत नहीं भी होती है, वो वहां भी लगातार हॉर्न बजाते रहते हैं. जिससे रास्ते से गुज़र रहे बहुत से लोगों को परेशानी होती है. अब ऐसी ही एक वजह से अपने खराब और हमेशा बिजी रहने वाले ट्रैफिक के लिए मशहूर शहर बेंगलुरु (Bengaluru) को भीड़भाड़ के बीच लोगों से मज़ाक करने की वजह मिल गई है.

शहर के ड्राइवरों की एक आम समस्या को संबोधित करते हुए, एक आकर्षक और विचारोत्तेजक स्टिकर वाली कार एक वायरल सेंसेशन बन गई है. इस अपरंपरागत लेकिन प्रासंगिक संदेश ने न केवल लोगों को हंसाया है, बल्कि उनके हॉर्न बजाने के व्यवहार पर भी सोचने पर मजबूर कर दिया है. 

इस पोस्ट को @milind_blr नाम के यूजर ने एक्स पर शेयर किया था. इस अपरंपरागत स्टिकर ने लोगों का काफी ध्यान आकर्षित किया है, क्योंकि यह एक ऐसी भावना व्यक्त करता है जिससे शहर के कई यात्री जुड़ सकते हैं. काले रंग की Hyundai i10 के पीछे चिपका हुआ स्टिकर एक सीधा और हास्यप्रद संदेश देता है: "हॉर्न बजाना असभ्य और बेवकूफी है...क्या आप हैं?"

यह हास्यप्रद लेकिन सीधा-सादा संदेश लगातार हॉर्न बजाने को चुनौती देता है जो अक्सर ट्रैफिक जाम का कारण बनता है, जिससे ड्राइवरों को अपनी हॉर्न बजाने की आदतों पर विचार करने के लिए प्रेरित किया जाता है. जबकि इस तरह के आविष्कारशील और चुटीले संदेश आमतौर पर ट्रकों के पीछे की ओर पाए जाते हैं, बेंगलुरु में एक कार पर इसे देखे जाने से इंटरनेट पर उत्सुकता और मनोरंजन बढ़ गया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com