
Bengaluru Professor Dance Viral Video: सोशल मीडिया पर हर दिन कोई न कोई नया वीडियो वायरल होता रहता है, लेकिन जब कोई प्रोफेसर क्लासरूम को डांस फ्लोर बना दे, तो यह जरूर चर्चा का विषय बन जाता है. ऐसा ही कुछ हुआ बेंगलुरु के ग्लोबल एकेडमी ऑफ टेक्नोलॉजी में, जहां एक कॉलेज लेक्चरर का धमाकेदार डांस वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.
यहां देखें वीडियो
क्या है वायरल वीडियो में? (Bengaluru Lecturer Dance Viral)
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कॉलेज के एक प्रोफेसर अपने रोजमर्रा के लेक्चर से ब्रेक लेते हुए स्टूडेंट्स के साथ डांस करने लगते हैं. उनका एनर्जी से भरपूर परफॉर्मेंस देखने लायक है. स्टूडेंट्स भी इस पल को एन्जॉय कर रहे हैं और उनके डांस मूव्स की तारीफ कर रहे हैं. वीडियो में प्रोफेसर का आत्मविश्वास और डांसिंग स्किल्स देखते ही बनते हैं. यह देखकर वहां मौजूद छात्रों ने जमकर तालियां बजाईं और किसी ने इस खास पल को कैमरे में कैद कर सोशल मीडिया पर डाल दिया. देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और नेटिज़न्स ने जमकर रिएक्शन देने शुरू कर दिए.
शिक्षा के नए तरीकों पर चर्चा (Tech Professor Turns Classroom into Dance Floor)
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, प्रोफेसर पॉप म्यूजिक पर माइकल जैक्सन के पॉपुलर स्टेप्स दिखा रहे हैं. टीचर का ये हिडन टैलेंट देख बच्चों की भी आंखें चौंधिया गईं. यही नहीं लेक्चरर का एक और डांस वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शख्स के साथ तेलूगु फिल्म RRR के 'नाटू-नाटू' गाने पर थिरकते हुए दिखाई दे रहे हैं. प्रोफेसर का यह डांस वीडियो खूब देखा और पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा वीडियो (Bengaluru Professor Michael Jackson Dance)
वीडियो वायरल होते ही ट्विटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक पर लोगों ने इस पर मजेदार कमेंट्स किए. एक यूजर ने लिखा, काश हमारे कॉलेज में भी ऐसे प्रोफेसर होते. दूसरे ने कहा, ये प्रोफेसर पढ़ाते भी होंगे या सिर्फ डांस ही करते हैं? कुछ लोगों ने इसे शिक्षण में मनोरंजन का बेहतरीन तरीका बताया, तो कुछ ने कहा कि इससे पढ़ाई और दिलचस्प बन सकती है. आजकल के समय में पढ़ाई सिर्फ किताबों तक सीमित नहीं है. कई प्रोफेसर और शिक्षक अपने शिक्षण को और रोचक बनाने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं. यह वीडियो भी इसी ओर इशारा करता है कि जब शिक्षक स्टूडेंट्स के साथ घुल-मिलकर पढ़ाते हैं, तो पढ़ाई ज्यादा दिलचस्प हो जाती है.
ये भी पढ़ें:- बिस्तर पर चैन से सो रहा था शख्स, तभी अचानक छत से गिरा बड़ा सा अजगर
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं