Blogger Mixes Chilli Flakes With Lip Gloss: जब ब्यूटी और स्किन केयर हैक्स की बात आती है, तो इंटरनेट पर आपको तरह-तरह के टिप्स मिल जाते हैं. यूं तो तरह-तरह वीडियोज से इंटरनेट भरा पड़ा है. हालांकि, कभी-कभार ऐसे कुछ वीडियोज सामने आ जाते हैं, जो चौंका देते हैं और इन्हें देख हंसी भी आती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक ब्यूटी ब्लॉगर चिल्ली लिप ग्लॉस तैयार करती नजर आ रही है. जी, हां चिल्ली लिप ग्लॉस. पढ़कर आप भी चौंक गए होंगे, तो चलिए पहले इस वीडियो पर नजर डालिए.
यहां देखें पोस्ट
मेकअप का कर दिया कबाड़ा
वीडियो की शुरुआत में ब्लॉगर जाह्नवी सिंह मेकअप पैलेट पर कुछ लिप ग्लॉस निकालती दिख रही हैं. इसके बाद वह चिली फ्लेक्स एक छोटा पैकेट लेती हैं, इसे लिप ग्लॉस में मिलाती हैं और इसे अपने होठों पर लगा लेती हैं. थोड़ी देर बाद, वह रिजल्ट दिखाने के लिए इसे अपने होठों से पोंछती है. हालांकि, लगता है कि खुद ब्लॉगर का ये एक्सपेरिमेंट उन्हें महंगा पड़ गया, इसलिए तो वीडियो को कैप्शन देते हुए लिखा गया है, 'वायरल चिली लिप ग्लॉस.. फिर कभी नहीं.'
आए गजब मजेदार कमेंट्स
इंस्टाग्राम पर लोग इस वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'प्लीज इसे ट्रेंड मत बनने दें.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, 'आइशैडो बना लेती इसका.' दूसरे ने लिखा, 'मेरा मतलब है कि किसी को भी इस बकवास की जरूरत क्यों है, बस एक लिप बाम का यूज करें और यह हो गया.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'क्या चल रहा है दुनिया में.'
एयरपोर्ट पर शाहरुख खान ने सेल्फी लेने की कोशिश कर रहे फैन का हाथ हटाया
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Makeup With Red Chili Powder, Lip Gloss With Red Chili Powder, लिप ग्लॉस लाल मिर्च पाउडर, Chilli Flakes Lip Gloss, Chilli Flakes, Lip Gloss, Bizarre Beauty Hack