विज्ञापन
This Article is From Jan 01, 2021

BBL 2020: मोहम्मद नबी ने बाहर निकलकर जड़ा ताबड़तोड़ छक्का, देखता रह गया गेंदबाज - देखें Video

BBL 2020 MR Vs ST: मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने बल्ले से दम दिखाया. उन्होंने क्रिस ट्रेमैन (Chris Tremain) की गेंद पर धमाकेदार छक्का जड़ा. सोशल (Social Media) मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

BBL 2020: मोहम्मद नबी ने बाहर निकलकर जड़ा ताबड़तोड़ छक्का, देखता रह गया गेंदबाज - देखें Video
BBL 2020 MR Vs ST: नबी ने बाहर निकलकर जड़ा ताबड़तोड़ छक्का, देखता रह गया गेंदबाज - देखें Video

BBL 2020 MR Vs ST: बिग बैश लीग (Big Bash League) में मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी थंडर्स (Melbourne Renegades Vs Sydney Thunder) के बीच मुकाबला खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न के ओपनिंग बल्लेबाज शॉन मार्श (Shaun Marsh) ने धमाकेदार पारी खेली. उनके अलावा मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) ने भी बल्ले से दम दिखाया. उन्होंने क्रिस ट्रेमैन (Chris Tremain) की गेंद पर धमाकेदार छक्का जड़ा. सोशल (Social Media) मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है.

एरॉन फिंच, सैम हार्पर, रेली रोस्सो के जल्दी आउट होने के बाद मोहम्मद नबी बल्लेबाजी करने उतरे. उन्होंने शुरुआत में कई बॉल डॉट खेली. फिर क्रीज पर जमने के बाद उन्होंने बड़े शॉट खेलना शुरू कर दिया. 11 ओवर में मेलबर्न 3 विकेट खोकर 93 रन बना चुका था. ट्रेमैन की गेंद पर वो बाहर निकले और लेग पर ताबड़तोड़ छक्का मारा. 

देखें Video:

पहली ईनिंग के दौरान बारिश हुई, जिससे मैच को 17-17 ओवर का कर दिया गया. शॉन मार्श 87 रन बनाकर आउट हो गए. लेकिन उसके बाद भी मोहम्मद नबी का बल्ला चलता रहा. 

बता दें, सिडनी थंडर्स प्वाइंट्स टेबल में टॉप 4 में है, तो वहीं मेलबर्न रेनेगेड्स सबसे आखिरी पायदान पर है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: