विज्ञापन
This Article is From Apr 18, 2018

Video: कहां गया बप्‍पी लाह‍िड़ी का सोना? तन पर नहीं द‍िखा एक भी गहना

बप्‍पी दा का सोना कहां चला गया इसके बारे में फ‍िलहाल तो कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है क‍ि अपने गहनों के ब‍िना बप्‍पी दा कुछ बुझे-बुझे से जरूर दिख रहे हैं.

Video: कहां गया बप्‍पी लाह‍िड़ी का सोना? तन पर नहीं द‍िखा एक भी गहना
सोने के गहनों के ब‍िना बप्‍पी लाहि‍ड़ी कुछ ऐसे द‍िख रहे हैं
नई द‍िल्‍ली: बॉलीवुड को डिस्‍को की धुन पर नचाने वाले मशहूर संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी को कौन नहीं जानता. 70 और 80 के दशक में बॉलीवुड पर राज करने वाले प्‍यारे बप्‍पी द का म्‍यूजिक तो औरों से हटकर है ही साथ ही उनके गाने का अंदाज भी सबसे जुदा है. साल 2011 में फिल्‍म 'डर्टी पिक्‍चर' में 'ऊ ला ला...' गाकर उन्‍होंने नई पीढ़ी को भी अपना मुरीद बना दिया.  बप्पी दा के गाए गीत 'बंबई से आया मेरा दोस्त...', 'आई एम ए डिस्को डांसर...', 'जूबी-जूबी...', 'याद आ रहा है तेरा प्यार...', 'यार बिना चैन कहां रे...' और 'तम्मा तम्मा लोगे...' जैसे गीत आज भी लोगों की जुबान पर हैं. संगीत के अलावा उनके बारे में एक और चीज बेहद खास है और वो है सोने के गहनों के प्रति उनका लगाव. 

बप्पी लाहिड़ी के पास है कितना सोना?

जी हां, बप्‍पी दा को सोने के गहनों से बड़ा प्रेम है. बप्‍पी दा को आम पब्‍लिक ने हमेशा सोने की मोटी-मोटी चेन और गहनों से लदे हुए ही देखा है. साल 2014 में बप्‍पी लाहिड़ी ने बीजेपी के टिकट पर पश्चिम बंगाल की श्रीरामपुर सीट से चुनाव लड़ा था. तब उन्‍होंने चुनाव आयोग के सामने दायर अपने शपथ पत्र में कहा था कि उनके पास 17,67,451 रुपये की कीमत का 754 ग्राम सोना है. 

उम्‍मीद है कि पिछले चार सालों में भी बप्‍पी दा ने सोने के और भी गहने खरीदे होंगे. लेकिन कुछ दिन पहले यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया गया. इस वीडियो में बप्‍पी दा ने सोने का एक भी गहना नहीं पहना है. ऐसा पहली बार हुआ है जब लोगों ने उन्‍हें सोने के गहनों के बिना देखा होगा. यही नहीं इस वीड‍ियो में बप्‍पी दा गुनगुना रहे है, 'सोना कहां है...?



जब उनसे पूछा गया कि सोना कहा है तो उन्‍होंने कहा, 'सोना ब‍िना चैन कहा रे? मैं भी वही सोच रहा हूं क‍ि मेरा सोना कहां है.'



बहरहाल, बप्‍पी दा का सोना कहां चला गया इसके बारे में फ‍िलहाल तो कोई जानकारी नहीं है. लेकिन इतना जरूर है क‍ि अपने गहनों के ब‍िना बप्‍पी दा कुछ बुझे-बुझे से जरूर दिख रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: